निगम ने शुरू की जमीन की पैमाइश, बाकरगंज में भी मॉडल गर्ल्स कॉलेज का प्रस्ताव
BAREILLY:
बरेली में हायर एजुकेशन की राह को और आसान बनाने के कवायद शुरू हो गई है। शासन की ओर से बरेली में एक राजकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज खोले जाने की तैयारी है। शासन के पास बरेली में गर्ल्स डिग्री कॉलेज खोलना प्रस्तावित है। शासन से निर्देश मिलने के बाद नगर निगम ने परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में कॉलेज के लिए जगह चिन्हित करने की कवायद भी शुरू कर दी है। मंडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर ने कॉलेज के लिए परसाखेड़ा में क्0 हजार स्क्वॉयर मीटर की जगह देने की बात कही।
तो बाकरगंज में भी खुलेगा कॉलेज
परसाखेड़ा के अलावा बाकरगंज में भी एक मॉडल गर्ल्स डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। इस कॉलेज के लिए भी निगम से जमीन मुहैया कराने की कसरत चल रही है। जिस पर सेंट्रल गवर्नमेंट के सहयोग से निर्माण होना है। दोनों कॉलेज में गर्ल्स के लिए पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाई जाएंगी। दोनों कॉलेज के निर्माण में करीब ख्0 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च होने की उम्मीद है। मंडे को मेयर ने निगम के दोनों मानचित्रकार को परसाखेड़ा में जमीन की पैमाइश कराने के निर्देश दिए।