-खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा बरेली के 50 केंद्रों पर हुई
-दोपहर 12 से दो बजे के बीच हुई परीक्षा में सोशल डिस्टिेंसिंग की उड़ी धज्जि्यां
23183- कैंडिडेट्स थे रजिस्टर्ड
10572-ने दिया एग्जाम
12611-कैंडिडेट्स ने नहीं दिया एग्जाम
45.60- परसेंट रही उपस्थित
54.40-परसेंट रहे अब्सेंट
50-केंद्रों पर हुई बीईओ की परीक्षा
बरेली : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा संडे को जिले के 50 सेंटर्स पर हुई। लेकिन एग्जाम में 45 परसेंट कैंडिडेट्स ही उपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र मौलाना आजाद इंटर कॉलेज से एक कैंडिडेट ओएमआर शीट लेकर चला गया। हालांकि अफसरों का कहना है कि बाद में ओएमआर शीट वापस मिल गई। जबकि बाकी सेंटर्स पर एग्जाम शांतिपूर्वक निपट गया। एग्जाम सेंटर्स पर निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रही।
प्रजेंट्स से अधिक अब्सेंट
बीएड एंट्रेंस एग्जाम के बाद कोरोना काल में दूसरी बड़ी परीक्षा बीईओ की संडे को हुई। पिछले दिनों हुए बीएड के एग्जाम में कैंडिडेट्स की उपस्थित अधिक रही, लेकिन बीईओ एग्जाम में अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स की संख्या अधिक रही। ऐसे में कैंडिडेट्स का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते कई कैंडिडेट्स एग्जाम देने के लिए नहीं आ सके हैं। तो वहीं ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी ठीक नहीं होने के चलते कैंडिडेट्स को प्रॉब्लम रही।
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री
यूपीपीएससी ने खंड शिक्षा अधिकारी-2019 के तहत 309 पदों की भर्ती निकाली गई थी। इसमें प्रदेश में पांच लाख 28 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त यानि संडे को प्रदेश के 18 जिलों में आयोजित की गई, इसी के तहत बरेली में भी करीब 23 हजार कैंडिडेट्स को एग्जाम के लिए 50 सेंटर्स बनाए गए थे। एग्जाम के लिए पहले ही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। सेंटर्स पर कैंडिडेट्स को मास्क पहनकर आना अनिवार्य था, इसके साथ सेंटर्स पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एंट्री दी गई। जबकि पानी की बोतल ले जाने की छूट रही। एग्जाम दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 2 बजे समाप्त हुआ।
लॉकडाउन में रद्द हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
बीईओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 13 दिसंबर 2019 को विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन के मुताबिक़ यह परीक्षा 22 मार्च 2020 को होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। बाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए 16 अगस्त 2020 की तिथि तय की।
क्या बोले कैंडिडेट्स
सोरों से एग्जाम देने के लिए आई हूं, मैं एक निजी स्कूल में हिन्दी की टीचर हूं। एग्जाम तो अच्छा हुआ लेकिन सिर्फ मैथ हार्ड लगा। मैथ के लिए कुछ समय और मिलता तो अच्छा होता।
पूजा सक्सेना
-पेपर ठीक था लेकिन पेपर छोटा होना चाहिए था क्योंकि इतना समय नहीं था। ऐसे में क्वेश्चन छूट भी गए। रीजनिंग कठिन थी। बाकी तो पेपर ठीक ही था।
प्रीती शुक्ला
-पेपर के पैकेट की सील पहले ही से ओपन थी। मेरा पेपर तो ठीक हुआ है। मैथ कठिन था जीके भी ठीक रहा। मेरे पास का एक कैंडिडेट्स ने तो 10 क्वेश्चन करीब किए और ओएमआर शीट जमा कर दी।
फरीदा
परीक्षा शांतिपूर्वक निपटी है, सूचना मिली थी कि मौलाना आजाद इंटर कॉलेज से एक कैंडिडेट ओएमआर शीट लेकर चला गया, लेकिन बाद में मिल गई थी।
- महेंद्र कुमार सिंह, एडीएम सिटी