यूपीएसईई की फ‌र्स्ट फेज की काउंसलिंग में 15,240 स्टूडेंट्स को जारी किया गया अलॉटमेंट लेटर

BAREILLY: यूपीटीयू के यूपीएसईई की फ‌र्स्ट फेज की काउंसलिंग कॉल किए गए स्टूडेंट्स में से महज भ्0 परसेंट ने ही कॉलेज लॉक किया है। फ‌र्स्ट फेज में क्ख् जुलाई तक च्वॉइस लॉक करने की प्रक्रिया निभाई गई। इसमें रैंक क् से फ्0,000 तक के सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को च्वॉइस लॉक करने के लिए कॉल किया गया, जिनका रिजल्ट मंडे को डिक्लेयर किया गया। यूपीएसईई के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो। जगबीर सिंह ने बताया कि मंडे को टोटल क्भ्,ख्ब्0 स्टूडेंट्स को अलॉटमेंट लेटर जारी किया गया। अब इन सभी स्टूडेंट्स को ख्क् जुलाई तक सीट कंफर्म करने का टाइम दिया गया है। उन्हें क्भ्,000 रुपए की एडवांस फीस जमाकर सीट कंफर्म करानी है नहीं तो उनका अलॉटमेंट निरस्त कर सीट रिक्त कर दी जाएगी।

सरकारी कॉलेज हुए फुल

फ‌र्स्ट फेज की महज दो दिन की काउंसलिंग में स्टेट के सभी सरकारी कॉलेजेज की सीटें फुल हो गई हैं। इसमें 8 सरकारी कॉलेज और लखनऊ स्थित आर्किटेक्चर कॉलेज की सभी ब्0 सीटें लॉक हो गई हैं। वहीं ट्यूजडे और वेडनसडे को फ्0,00क् से 80,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स को सीट लॉक करने का अवसर दिया गया है। साथ ही फ‌र्स्ट फेज के छूटे हुए स्टूडेंट्स और जिनको कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है वे भी च्वॉइस लॉक कर सकते हैं। इनका अलॉटमेंट रिजल्ट ख्क् जुलाई को जारी होगा।