फैक्ट एंड फिगर
100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर पर है बैन
2.89 लाख रुपए का किया चालान अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक
2000 रुपए का चालान अप्रैल 2022 से 12 मई तक किया गया
4200 रुपए का चालान एक जुलाई से अब तक
बरेली(ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से प्रतिबंध को लेकर 29 जून से तीन जुुलाई तक अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया था। इसके बाद मार्केट में इसके मिलने पर चालान करने का अभियान चलाया गया। लेकिन, इसकी गति इतनी धीमी है कि अधिकारी पांच दिनों में मात्र 4200 रुपए का ही चालान कर पाए हैं। जिम्मेदारों के इस तरह के सुस्त रवैये के कारण ही बाजार से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल से बाहर नहीं हो पा रही है। लोग अब भी सिंगल यूज प्लास्टिक में ही खरीददारी करते हुए दिखाई दे रहे हैैं।
ठोस कार्रवाई की जरूरत
निगम की ओर से भी प्रतिबंध के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का बाजार में इस्तेमाल बंद करने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है। क्योंकि प्रतिबंध के आठ दिन बाद भी बाजार में स्थिति लगभग पहले जैसी ही बनी हुई है। शादी, पार्टियों व बाजार में खरीददारी में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन इसको लेकर नगर निगम की ओर से प्रभावी कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है। निगम की ओर से पब्लिक को अवेयर करने के उद्देश्य से सिर्फ 29 जून से तीन जुलाई तक कैपेंन चलाया गया था, जिसमें नुक्कड़ नाटक, बैनर व पीएस के माध्यम से पब्लिक को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में बताया गया था।
इसका रखें ध्यान
घर से बाजार में खरीददारी करने के लिए जाने पर कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। अगर इमरजेंसी में सामान खरीदने की जरूरत हो तो दुकानदार से पेपर बैग की मांग करें। पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल न कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सकता है। थोड़ी से जागरुकता से पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान किया जा सकता है।
नगर निगम के जोनल अधिकारी एमपीएस राठौर ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बाद निगम की ओर से अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया था। इसके साथ ही कई जगह से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई है। साथ ही इसमें 4200 रुपए का चालान भी किया है। निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कार्रवाई की जाती रहेगी। इसके साथ ही लोगों से इसका इस्तेमाल न करने का आह्वान भी किया जा रहा है।
इनका न करें इस्तेमाल
प्लेट्स, कप्स, ग्लासेस, प्लास्टिक स्टिक वाली ईयरबड, स्ट्रॉ, प्लास्टिक स्टिक वाले गुब्बारे, प्लास्टिक के झंडे, टॉफी की स्टिक, आईसक्रीम की स्टिक आदि।
-सजावट वाले थर्मोकोल
-मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट पर रैप की जाने वाली पन्नी
-100 माइक्रोन से कम वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर
निगम की ओर से तीन जुलाई के बाद 4200 रुपए का चालान किया गया है। इसके साथ ही लोगों को अवेयर भी किया गया था। सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध के बाद भी इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
-एमपीएस राठौर, जोनल अधिकारी