- इनॉग्रेशन के समय 9 स्टूडेंट्स के फॉर्म भराए गए
- रंगारंग प्रोग्राम के साथ हुई शुरुआत
BAREILLY: आरयू में मेन एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भराने की व्यवस्था का मंडे को विधिवत इनॉग्रेशन हुआ। रंगारंग प्रोग्राम के साथ इनॉग्रेशन दोपहर में हुआ लेकिन रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए वेबसाइट शाम 7 बजे ओपन हुई। वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने लैपटॉप का बटन दबाकर प्रोसेस का इनॉग्रेशन किया। वहीं ऑन दी स्पॉट 9 स्टूडेंट्स का मेन एग्जाम का फॉर्म भी भराया गया। अभी केवल यूजी के रेगुलर स्टूडेंट्स ही एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। जबकि पीजी के रेगुलर स्टूडेंट्स भ् दिसम्बर से फॉर्म भर पाएंगे। प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए अभी डेट डिसाइड नहीं की गई है।
गजलों का चला दौर
इनॉग्रेशन के ऑकेजन पर रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किए गए। जहीर एंड पार्टी की तरफ से गजल गायकी का प्रोग्राम किया गया। एजूकेशन डिपार्टमेंट के सभागार में प्रोग्राम आयोजित किया गया था। इस ऑकेजन पर रजिस्ट्रार एके सिंह, एसएस बेदी समेत कई टीचर्स और अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
9 स्टूडेंट्स के भराए गए फॉर्म
इनॉग्रेशन के ऑकेजन पर 8 स्टूडेंट्स से मेन एग्जाम के फॉर्म भराकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरूआत की गई। सबसे पहले बीसीबी की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट अनुभा सक्सेना का फॉर्म भराया गया। उसके बाद बीए फर्स्ट ईयर की अजमी खानम, बीए फर्स्ट ईयर की इरम खान, बीएससी फर्स्ट ईयर की नूरीन खान, बीएससी फर्स्ट ईयर की रूबिया, बीकॉम फर्स्ट ईयर की शहरीन खान, बीएससी फर्स्ट ईयर के सन्नी कन्नौजिया, बीकॉम फर्स्ट ईयर की नेहा कुरेशी और बीकॉम फर्स्ट ईयर की फरहा शाकीर का फॉर्म भराया गया। इनका फॉर्म भराने में सछास के शिव प्रताप सिंह का विशेष सहयोग रहा।