-ग्रहों की चाल से चल रहे सट्टे के मामले की जांच में सामने आई बात
-साइबर सेल ने स्टार्ट की जांच, दोनों कंप्यूटरों से नहीं लगा कोई सुराग
-अब मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिग पर ही टिकी जांच
BAREILLY: ग्रहों की चाल पर इज्जतनगर में चल रहे सट्टे के मास्टर माइंड को पकड़ना पुलिस के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। क्राइम ब्रांच ने सट्टे का रैकेट तो पकड़ लिया, लेकिन जिन कंप्यूटर व नेटवर्क के जरिए सट्टा चलाया जा रहा था उसे पहले ही ब्लॉक कर दिया गया था। टयूजडे को साइबर सेल ने मामले की जांच की। साइबर सेल को कंप्यूटरों से कुछ भी हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस की जांच सिर्फ मोबाइल नंबरों की काल डिटेल पर ही टिक कर रह गई है। वहीं इस मामले में रुद्रपुर के बबलू का नाम सामने आ रहा है।
ऑनलाइन चलता था सट्टा
क्राइम ब्रांच ने बैरियर वन चौकी से चंद कदम की दूरी पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में क्भ् लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन एक आरोपी अनीस को उसके काफी देर बाद पकड़ा था। पुलिस जांच में सामने आया था कि सट्टा का रैकेट ऑनलाइन चलता था।
अलग से दी गई होगी यूजर आईडी
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दूसरे दिन ही भेज दिया था। दो दिन से साइबर सेल प्रभारी विजय राणा के ना होने से कंप्यूटरों की जांच नहीं हो सकी। टयूजडे को साइबर सेल ने जब कंप्यूटरों को खोलना चाहा तो पता चला कि कंप्यूटर पहले ही ब्लॉक कर दिए गए हैं.साइबर सेल का मानना है कि पूरा रैकेट ऑनलाइन चलता होगा। इसके लिए बरेली में सट्टा चलाने वालों को वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए यूजर व पासवर्ड दिया गया होगा।