BAREILLY: जागरण प्रकाशन लिमिटेड और सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज की पहल से आयोजित होने वाला इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट आईआईटी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्टूडेंट्स अब एडमिट कार्ड के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। टेस्ट के लिए जारी टॉल फ्री नम्बर पर उनके रोजाना कई कॉल्स आ रही हैं। अब स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के लिए ज्यादा वेट करने की जरूरत नहीं है। 30 अप्रैल को टेस्ट कंडक्ट होगा। 26 तक सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर लॉगइन कर सकते हैं।

एसएमएस से मिलेगी जानकारी

वहीं इस बार आईआईटी के लिए स्टूडेंट्स को नई सुविधा प्रदान की जा रही है। अब स्टूडेंट्स के मोबाइल पर उनके एडमिट कार्ड की इंफॉर्मेशन दे दी जाएगी। एसएमएस के द्वारा एडमिट कार्ड को लेकर जो भी इंफॉर्मेशन होगी वह प्रोवाइड करा दी जाएगी। जिसके बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।