- कोविन एप पर सुबह दस बजे से बुक किए जा सकेंगे स्लॉट, 119 केंद्रों पर लगेंगे टीके

- को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी, कोविशील्ड की लगाई जाएगी पहली व दूसरी डोज

बरेली : कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने को संडे सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन होंगे। लोग सुबह दस बजे कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाने का स्लॉट बुक करवा सकेंगे। पहली बार वैक्सीन लगवाने वालों को कोविशील्ड ही लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए जिले में 119 केंद्र बनाए गए हैं।

नॉन वैक्सीनेटेड लोगों को एक और मौका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों के लिए संडे को एक बार फिर मौका मिलेगा। सुबह दस बजे कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। एक फोन नंबर पर चार लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन के साथ ही किसी भी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक करा सकेंगे। तय तारीख को समय पर टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज लगेगी। इसके साथ ही कोवैक्सीन की दूसरी डोज भी लगनी शुरू होगी। 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी ओर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। अब कोवैक्सीन की पहली डोज नहीं लग पाएगी।

76 फीसदी युवाओं ने लगवाया टीका

सैटरडे को जिले के 119 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 11382 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली ओर दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग और 45 वर्ष से अधिक के लोगों को पहली और दूसरी डोज दी गई। 45 वर्ष से अधिक के लिए सैटरडे को पांच हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से सिर्फ 1963 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। यानी करीब 39 फीसदी लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। वही, 18-44 वर्ष वालों के लिए 10800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, जिसमें से 8290 लोगों ने यानी करीब 77 फीसदी लोगों ने टीका लगवाया।

सीएमएस पर पक्षपात का आरोप

जिला महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के दौरान एक युवक ने सीएमएस डॉ। अलका शर्मा पर पक्षपात का आरोप लगाया। टीकाकरण कक्ष में ही वह युवक बिफर गया। उसने कहा कि डॉक्टर अपने जानने वालों को पहले टीका लगवा रही हैं। जो लोग समय पर आ गए हैं, उन्हें टीका नहीं लगाया जा रहा है। अस्पताल के स्टाफ ने युवक को समझाकर शांत कराया।