यूपी पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगा रिकॉर्ड
आईजी टेक्निकल सर्विसेस ने भेजा सभी जिलों में सर्कुलर
BAREILLY: अब अपने एरिया के पुलिस स्टाफ की इंफॉर्मेशन के लिए आपको थाना तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके घर पर रखा कंम्यूटर ही आपको पुलिसकर्मियों की पूरी कुंडली दिखा देगा। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर एक क्लिक कर थाना के स्टाफ की पूरी डिटेल आपके सामने होगी। आईजी टेक्निकल सर्विसेस संदीप साल्वंके ने 22 मार्च को सभी डिस्ट्रिक्ट के एससपी और एसपी को सर्कुलर जारी किया है। इससे पहले ऑनलाइन थाना की लोकेशन सर्च करने की सुविधा यूपी पुलिस की वेबसाइट पर शुरू की जा चुकी है।
Record
¥€âÚ ‰ææÙæ ×ð´ ÂéçÜâ·¤ç×üØæð´ ·¤è ÌñÙæÌè ·¤æ ÂýæòÂÚ çÚ·¤æòÇUü ×ð´ÅUðÙ ÙãUè´ ãUæðÌæ ãUñ। ÂéçÜâ ¥æòçȤâ ×ð´ æè çÚ·¤æòÇUü ·¤æð ¥ÂÇUðÅU ÙãUè´ ç·¤Øæ ÁæÌæ ãUñ। °â°âÂè ·ð¤ âæ×Ùð æè ÂéçÜâ·¤ç×üØæð´ ·¤è …ßæò§çÙ¢» ·¤æ »ÜÌ ÇUæÅUæ ÂýðÁð´ÅU ç·¤Øæ ÁæÌæ ãUñ। §âè æðÜ ·ð¤ ¿ÜÌð ·¤§ü ÂéçÜâ·¤×èü °·¤ ãUè ‰ææÙæ ×ð´ ÇUÅUð ÚãUÌð ãUñ´। Âêßü °â°âÂè Ùð çàæ·¤æØÌ ç×ÜÙð ÂÚ °ðâð ãUè ·¤§ü ÂéçÜâ·¤ç×üØæð´ ·¤æ °·¤ âæ‰æ ÅUþæ¢âÈ¤Ú ·¤Ú çÎØæ ‰ææ।
Public भी होती है परेशान
पुलिस के साथ पब्लिक को भी नहीं पता होता है कि वो उनके एरिया के थाने में कौन सा पुलिसकर्मी तैनात है। कई बार दूसरे थाने में तैनात पुलिसकर्मी अपने घर के आस-पास के लोगों पर धौंस जमाते हैं और उन्हें घर के एरिया के थाना में ही तैनात होने की घुड़की देते हैं। थाना वाइज पुलिसकर्मियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपलोड होने से लोगों की ये प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।
बस करना होगा click
पुलिसकर्मियों की पूरी कुंडली यूपी पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in पर ऑनलाइन कर दी जाएगी। किस थाना में कौन सा पुलिसकर्मी तैनात है, ये जानने के लिए वेबसाइट पर राइट साइड में दिए गए लिंक नो योर पुलिस स्टेशन पर जाना होगा। यहां पर लोकेशन व स्टाफ नाम के दो ऑप्शन होंगे। स्टाफ ऑप्शन पर क्लिक कर सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट और सेलेक्ट पुलिस स्टेशन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद उस थाना में तैनात सभी पुलिसकर्मियाें की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी।
Full detail available
पुलिसकर्मियों की पूरी डिटेल में डिस्ट्रिक्ट का नाम, थाना का नाम और अपडेशन की डेट दी होगी। इसके बाद पुलिसकर्मी का सीरियल नंबर, उसकी रैंक, नाम व डेजिगनेशन भी दिया होगा। इसके अलावा पुलिसकर्मी की थाना में ज्वॉइनिंग डेट भी लिखी होगी। इसके अलावा थाना में किस जगह उस पुलिसकर्मी की पोस्टिंग है, इसकी भी इंफॉर्मेशन अवेलेबल होगी।
थाना ढूंढने की सुविधा पहले से
यूपी पुलिस की नई वेबसाइट पर पुलिस स्टेशन की लोकेशन सर्च करने की फैसिलिटी पहले ही स्टार्ट कर दी गई है। यह सुविधा गूगल मैप के जरिए जारी है। इसके अलावा किस डिस्ट्रिक्ट में कितने थाने हैं, थाना में कौन सा एसएचओ तैनात है, उसका सीयूजी नंबर, थाना का सर्किल, डिप्टी एसपी का नाम व नंबर, और थाना की फोटो सहित डिटेल भी वेबसाइट पर मौजूद है। इस सुविधा को शुरू हुए कई महीने हो गए हैं लेकिन अभी इसमें कुछ कमियां हैं। थाना की डिटेल रेगुलरली अपडेट नहीं की जा रही है। बारादरी व सुभाषनगर में एसएचओ बदले काफी वक्त हो गया है लेकिन वेबसाइट अब भी बारादरी में एसकेएस प्रताप सिंह और सुभाषनगर में बीपी सिंह को एसएचओ शो किया गया है।
पुलिसकर्मियों की तैनाती की शिकायत दूर करने के लिए थाना वाइज स्टाफ, यूपी पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट के सभी एसएसपी व एसपी को सर्कुलर जारी किया गया है। जल्द ही सभी थानों का स्टाफ ऑनलाइन होगा।
-संदीप साल्वंके, आईजी टेक्निकल सर्विसेस, बरेली