फैक्ट एंड फिगर
2 सीएएएमएस मॉनीटर सिस्टम लगेंगे
2 करोड़ रुपए का आना है खर्च
100 मीटर की रेंज में लगेंगी दो एलईडी


बरेली (ब्यूरो)। शहर में आए दिन पॉल्यूशन की समस्या बढ़ती जा रही है। इस कारण बरेलियंस को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्याओं को कम करने के लिए पॉल्यूशन बोर्ड की तरफ से नई कवायद की गई है। इसके अंतर्गत छह महीने पहले तीन सीएएएमएस सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, एयर मॉनीटर न पहुंचने से काम आगे नहीं बढ़ सका। लेकिन अब मॉनीटर पहुंच गए हैं। इन्हें कॉमर्शियल एरिया के लिए जीआईसी व रेजीडेंशियल एरिया के लिए पीसीबी ऑफिस में लगाया जाएगा। विभाग के अनुसार इससे शहर का पॉल्यूशन ऑनलाइन कंट्रोल किया जा सकेगा।

जीआईसी में बेसमेंट तैयार
कामर्शियल एरिया के लिए जीआईसी स्कूल के ग्राउंड को सेलेक्ट किया गया है। सिस्टम लगाने के लिए छह महीने पहले ही बेसमेंट बनाकर तैयार कर दिया गया था। लेकिन, समय पर सिस्टम न मिलने पर काम रोक दिया गया। अब मॉनीटर आने पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। वहां पर कामर्शियल एरिया होने की वजह से भी जल्द से जल्द सिस्टम लगाने को प्रमुखता दी जाएगी।

पीसीबी ऑफिस में लोडिंग शुरु
पॉल्यूशन बोर्ड कंट्रोल ऑफिस में सीएएएमएस सिस्टम लग चुका है। यह रेजीडेंशियल एरिया में आता है। इसलिए यहां पर पहले से ही काम शु्ररू कर दिया गया था। यहां पर सिस्टम पूरी तरह से सेट हो चुका है। सिस्टम पर लोडिंग भी शुरू कर दी गई है। क्योंकि बिना लोडिंग के पॉल्यूशन की जानकारी ले पाना मुश्किल होता है। पॉल्यूशन मॉनीटरिंग करने में लगभग एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। सिस्टम दो करोड़ रुपए की लागत से लगाया जा रहा है।

प्रत्येक दिन होगी मॉनीटरिंग
पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किस जगह सबसे ज्यादा पॉल्यूशन होता है। उस स्थान को चिह्नित कर वहां का पॉल्यूशन कम करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मॉनीटर से डेली शहर के एक्यूआई का पता करना आसान होगा।

कॉमर्शियल एरिया पर फोकस
कॉमर्शियल एरिया में पॉल्यूशन की मात्रा सबसे अधिक होती है। क्योंकि वहां लोगों का आना जाना भी अधिक रहता है। इसके साथ ही कारखाने भी बने होते हैं, जिनके कारण पॉल्यूशन सबसे ज्यादा होता है। ऐसे एरियाज पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी।

पब्लिक को भी हो सकेगी जानकारी
अब तक किसी के लिए भी यह जानना मुश्किल होता था कि जिस जगह हम रह रहे हैं, वहां का एक्यूआई कितना है। इस सिस्टम के स्टार्ट होने के बाद पॉल्यूशन की जानकारी आम जनता को भी आसानी से मिल सकेगी। जिस एरिया में एअर मॉनीटर सिस्टम लगाए जाएंगे, उसके लगभग 100 मीटर रेंज में पब्लिक को जानकारी देने के लिए एलईडी लगाया जाएगा, जिसकी स्क्रीन पर सिटी का पॉल्यूशन आसानी से देखा जा सकेगा।

वर्जन
शहर में लगने वाले सीएएएमएस सिस्टम से शहर के कामर्शियल व रेजीडेंशिन एरिया की एअर मॉनीटंिरंग की जाएगी। यह प्रोजेक्ट छह महीने पहले ही पूरा हो चुका था। लेकिन, मॉनीटर देर से आने के कारण डिले हो गया। सिस्टम लगाने को काम जल्द पूरा कर दिया जाएगा। अब जल्दी ही एअर मॉनीटरिंग शुरु हा जाएगीे।
रोहित सिंह, रीजनल पीसीबी ऑफिसर