आरयू ने इंप्रूवमेंट फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया से शुरू कर दी ऑनलाइन व्यवस्था
आरयू की हिस्ट्री की है पहली ऑनलाइन व्यवस्था
BAREILLY: देर आए दुरुस्त आए। यह कहावत आरयू पर सटीक बैठती है। पिछले तीन वर्षो से एडमिशन और परीक्षा फॉर्मो को जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के कदम में आखिरकार आरयू ने सफलता पा ही ली। कॉलेजेज के विरोध और आनाकानी के बावजूद आरयू ने इंप्रूवमेंट फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया से ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है। आरयू की हिस्ट्री में यह पहली ऑनलाइन व्यवस्था होगी। अभी केवल इंप्रूवमेंट और छूटे हुए प्रैक्टिकल के फॉर्म ही ऑनलाइन भराए जाएंगे। इसके बाद आरयू मेन एग्जाम के फॉर्म को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में जुट जाएगा।
कई बार आरयू हुआ फेल
इससे पहले आरयू तीन वर्षो से अपने एडमिशन प्रोसेस को ऑनलाइन करने की मशक्कत कर रहा है। लेकिन उसे हर बार विफलता ही हाथ लगी। लास्ट ईयर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। कॉलेजेज से ब्यौरे भी जुटा लिए थे। ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने और एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया भी तय कर दी थी। लेकिन एन मौके पर कॉलेजेज की आनाकानी और सॉफ्टवेयर की कुछ खामियों व व्यवहारिक दिक्कतों के बाद आरयू ने हाथ पीछे खींच लिए थे। शासन ने इसके लिए बाकायदा ग्रांट भी मुहैया कराई थीए लेकिन आधी से ज्याद ग्रांट तो महज डिमॉनस्ट्रेशन में ही खत्म हो गई। इसके बाद आरयू ने केवल एग्जाम फॉर्म जमा करने के प्रोसेस को ऑनलाइन करने की ठानी। इसमें छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से फिर से व्यवहारिक दिक्कतें पेश आनें लगीं। इसके बाद आरयू ने केवल इंप्रूवमेंट फॉर्म को ही ऑनलाइन जमा करने की ओर कदम बढ़ाया और सफलता भी पा ली।
15 सितम्बर से भरे जाएंगे फॉर्म
ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया 15 सितम्बर से प्रारंभ होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को www.mjpru.ac.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। केवल इंप्रूवमेंट और छूटे हुए प्रैक्टिकल व वाइवा के लिए ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट ख्भ् सितम्बर है। वहीं फॉर्म की कॉपी डिटेल्स के साथ कॉलेज में जमा करने की लास्ट डेट ख्8 सितम्बर है। कॉलेजेज को फॉर्म का वैरीफिकेशन कर आरयू के परीक्षा विभाग में जमा करने की लास्ट डेट क्0 अक्टूबर है। इंप्रूवमेंट फॉर्म के लिए 8ख्भ् रुपए और छूटे हुए प्रैक्टिकल व वाइवा के लिए फॉर्म का चार्ज क्,ख्भ्0 रुपए है। कॉलेजेज को फॉर्म का परीक्षण कर उनके नॉमिनल रोल के साथ स्टूडेंट्स की डिटेल सीडी में आरयू को भेजनी होगी। आरयू ने यह ताकीद की है कि किसी भी रूप में मैनुअली लिस्ट असेप्ट नहीं की जाएगी।
दो तरह से जमा होगी फीस
इंप्रूवमेंट फॉर्म और छूटे हुए प्रैक्टिकल व वाइवा के लिए फीस जमा करने की दो तरह की प्रक्रिया दी गई हैं। स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक प्रक्रिया सिलेक्ट कर सकते हैं। चाहे तो वे बैंक चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कॉलेजेज में फॉर्म के साथ चालान कॉपी भी जमा करानी होगी। वहीं वे ऑनलाइन भी फीस जमा कर सकते हैं। इसके लिए डेबिट व क्रेडिट कार्ड के नम्बर के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा की जा सकेगी। ऑनलाइन प्रक्रिया में इस ऑप्शन की सुविधा दी गई है। स्टूडेंट्स के मोबाइल पर लॉग इन पासवर्ड भी भेजा जाएगा। वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते वक्त स्टूडेंट्स का ईमेल व मोबाइल नम्बर भी लिया जाएगा। उन्हें सारी इंफॉर्मेशन उनके ईमेल और मोबाइल नम्बर पर भेज दी जाएगी।
कॉलेजेज अब भी गफलत में
ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर कॉलेजेज अभी भी गफलत में हैं। कॉलेजेज का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पता नहीं है। उन्हें केवल बताया गया लेकिन प्रैक्टिकली वे इससे अवेयर नहीं हुए हैं। कई कॉलेजेज तो इसके लिए अपने यहां व्यवस्था ना होने का भी रोना रो रहे हैं। अनट्रेंड कर्मचारियों के भरोसे वे कैसे स्टूडेंट्स के फॉर्म्स का परीक्षण कर पाएंगे।