-किला के ज्वैलर ने वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा था स्मार्टफोन
-नहीं आई कोई डिटेल, फोन और ईमेल का भी नहीं कोई जवाब
i exclusive
anil.kumar@inext.co.in
BAREILLY: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। असल में शॉपिंग की ऑनलाइन मंडी में ठगी की भी कई दुकानें सज गई हैं। किला का एक सर्राफा व्यापारी भी कुछ ऐसे ही ठगी में फंसता दिख रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग के बरेली में पहले इस तरह के केस ने चिंता बढ़ा दी है। ज्वैलर ने कोतवाली और साइबर सेल में मामले की शिकायत की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
सिर्फ ऑर्डर बुकिंग का आया मेल
संजय रस्तोगी, ख्वाजा कुतुब कोतवाली में रहते हैं। उनकी किला थाना के पास ज्वैलरी शॉप है। वह ऑनलाइन शापिंग के शौकीन हैं। फ्क् दिसंबर ख्0क्ब् को संजय रस्तोगी ने 'जंगली डॉट काम' के थ्रू 'बाईबक डॉट काम' से स्मार्टफोन खरीदा था। इसकी कीमत क्फ्,फ्70 रुपये दिखायी गई। उन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट को डेबिट कार्ड की डिटेल भी उपलब्ध करा दी। मोबाइल बुक होने के बाद वेबसाइट की ओर से उनकी मेल आईडी पर पेमेंट एक्सेस एकनालेजमेंट का मैसेज आया। यह मर्चेट रिफरेंस नंबर ख्98फ् के द्वारा भेजी गई।
एड्रेस पर नहीं वेबसाइट का कोई ऑफिस
संजय रस्तोगी का आरोप है कि उसके बाद से उन्हें प्रोडेक्ट की शिपिंग के बारे में कोई भी डिटेल नहीं भेजी गई। कुछ दिनों बाद जब उन्हें डॉउट हुआ तो उन्होंने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर फोन मिलाया जो लगातार इंगेज जा रहा है। उन्होंने वेबसाइट पर दिए गई मेल आईडी पर मेल कर भी जानकारी मांगी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। साइट पर वेबसाइट का एड्रेस बी-ब्लाक फर्स्ट फ्लोर, संगीता अपार्टमेंट फतेहाबाद रोड आगरा लिखा हुआ था। उन्होंने अपने स्तर से एड्रेस पता कराया तो पता चला कि एड्रेस पर कोई भी ऑफिस नहीं है। उन्होंने किसी तरह से अपार्टमेंट के मालिक का नंबर लेकर भी बात की, लेकिन उसने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर ज्यादा बात करने से इंकार किया। बस इतना बताया कि एक ऑफिस था, लेकिन अब शिफ्ट हो गया है।
आयरलैंड की बैंक में ट्रांजक्शन
वह अपने बैंक की ब्रांच गए तो पता चला कि उनके एकाउंट से पेमेंट आयरलैंड की बैंक में हुआ है। जब उन्होंने रिलेटेड बैंक के कस्टमर केयर से पता किया तो बताया गया कि यह साइट फ्रॉड है। इस साइट पर पहले से ही कई केस कोर्ट में चल रहे हैं। बैंक से बताया गया कि उनके एकाउंट से पैसे निकाले गए हैं। इसलिए वह अपनी ब्रांच में जाकर पेमेंट ट्रांजक्शन कैंसिल की डिटेल भेज दें। उन्होंने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर जाकर वेबसाइट पर चेक किया तो कई लोगों की कंप्लेन पड़ी हुई है.एसपी क्राइम के पास गए तो उन्हें साइबर सेल भेज दिया। उन्होंने कोतवाली में भी शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है। संजय रस्तोगी के बेटे ने वेबसाइट से एक आईपैड भी खरीदा था जिसकी भी डिलीवरी नहीं हुई है।
साइबर सेल लगी जांच में
साइबर सेल में कंप्लेन मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। साइबर सेल की ओर वेबसाइट का एड्रेस निकाला जा रहा है। इसके अलावा दिए गए मोबाइल नंबर की भी डिटेल कलेक्ट की जा रही है। किस होस्ट के जरिए पेमेंट लिया जा रहा है उसका भी पता लगाया जा रहा है। वहीं कोतवाली पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
कई और साइट भी करती है खेल
मेट्रो सिटीज की तरह बरेली में भी ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह है कि वेबसाइट पर टाइम की सेविंग के साथ-साथ प्रोडक्ट भी सस्ता मिल जाता है। इसी के चलते लोग इस ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं। कुछ वेबसाइट सीधे प्रोडक्ट उपलब्ध करा रही हैं, तो कई वेबसाइट के थ्रू बल्क में वेबसाइट जुड़ी हुई हैं। इन्हीं बल्क वेबसाइट की आड़ में कुछ फ्रॉड वेबसाइट अपना धंधा चला रही हैं।
संभल के करें ऑनलाइन शॉपिंग
साइबर सेल एक्सपर्ट का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले वेबसाइट की विश्वसनीयता के बारे में पूरी तरह से जानकारी कर लें। ऑनलाइन शॉपिंग में दो तरह के ऑप्शन आते हैं, जिसमें कैश ऑन डिलीवरी और दूसरा एडवांस पेमेंट होता है। एडवांस पेमेंट बैंक एकाउंट यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किया जाता है। एक्सपर्ट का कहना है कि एडवांस पेमेंट से बचकर कैश ऑन डिलीवरी पर शॉपिंग बेहतर होती है, क्योंकि इसमें प्रोडक्ट आने के बाद ही पेमेंट होता है।
वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग की ठगी का मामला सामने आया है। वेबसाइट के द्वारा क्ख् दिन में डिलीवरी की भी बात कही है। साइबर सेल प्रभारी को पूरी डिटेल निकालकर जांच दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डा। एसपी सिंह, एसपी क्राइम बरेली