फ्राइडे को नौ सैंपल पीजीआई भेजे गए, अब तक 29 कंफर्म मरीज
BAREILLY:
बरेली में स्वाइन फ्लू का एक और सस्पेक्टेड मरीज में एचक्एनक् वायरस मिला है। फ्राइडे को पीजीआई से आई सैंपल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। मरीज शाहजहांपुर का रहने वाला है और भोजीपुरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। इस तरह बरेली में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल ख्9 कंफर्म मरीज पकड़ में आ चुके हैं। वहीं फ्राइडे को बरेली से कुल 9 सस्पेक्टड स्वाइन फ्लू के सैंपल पीजीआई जांचके लिए भेजे गए हैं। इनमें से म् सैंपल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से और तीन निजी हॉस्पिटल्स से लिए गए हैं। इसके अलावा सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम ने अब तक भ्भ्8 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सीएमओ डॉ। विजय यादव ने बताया कि स्वाइन फ्लू के खतरे से निपटने को टैमी फ्लू दवा व बच्चों के लिए फ्लूविर सीरप का स्टॉक पर्याप्त है।