पीजीआई भेजे गए तीन सैंपल में से दो निगेटिव लेकिन एक में वायरस कंफर्म
BAREILLY:
शहर से स्वाइन फ्लू का डर अभी कम नहीं हुआ है। इसने अपना खौफ बरकरार रखा है। थर्सडे को शहर में एक और स्वाइन फ्लू के मरीज के होने की पुष्टि हो गई है। बरेली सीएमओ ऑफिस से फ् व ब् फरवरी को लखनऊ पीजीआई में फ् सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट में दो सैंपल तो निगेटिव पाए गए लेकिन बचे हुए एक सैंपल में इस बीमारी के लिए जिम्मेदार एचक् एनक् वायरस होने की पुष्टि हो गई है। हालांकि सीएमओ ऑफिस की ओर से भेजे गए तीनों सैंपल की जांच रिपोर्ट फिलहाल पीजीआई लखनऊ से न मिलने की दलील दी जा रही है।
दो बड़े निजी हॉस्पिटल के हैं सैंपल
फ् व ब् फरवरी को सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम की ओर से जो तीन सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के सैंपल लिए गए थे, वह शहर के दो बड़े निजी हॉस्पिटल व मेडिकल इंस्टीट्यूट से थे। इससे पहले भी सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के तीन सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट में तीनों सैंपल एचक् एनक् निगेटिव पाए गए थे। जिसके बाद सीएमओ ऑफिस सहित लोगों में इस बीमारी के गंभीर न होने को लेकर एक राहत व उम्मीद पैदा हुई थी। फिलहाल थर्सडे को एक और मरीज के स्वाइन फ्लू से पीडि़त होने की पुष्टि से शहर में इस बीमारी का खतरा बना हुआ है। एपिडमेलॉजिस्ट डॉ। मीसम अब्बास ने तीनों सैंपल की जांच रिपोर्ट न मिलने की बात कही है, जो पहले भी शहर में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत होने की बात को नकार रहे थे।