जांच रिपोर्ट में बरेली में तीन स्वाइन फ्लू केसेज मिलने से सनसनी, दो के सैंपल भेजे
टेक्सटाइल सेंट्रल मिनिस्टर ने सीएमओ और कमिश्नर ने एडी हेल्थ से पूछे इंतजाम
BAREILLY:
शहर में स्वाइन फ्लू का खौफ एक बार फिर उफान पर आ गया है। बरेली में एक साथ तीन स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। तीनों ही मरीजों के सैंपल ट्यूजडे को लखनऊ पीजीआई जांच के लिए भेजे गए थे। वेडनसडे को तीनों केसेज की सैंपल रिपोर्ट में एचक्एनक् वायरस मिलने से बरेली हेल्थ डिपार्टमेंट में भी हडकंप मच गया है। एपिडमेलॉजिस्ट डॉ। मीसम अब्बास ने तीनों कंफर्म मरीज मिलने की बात कही है। वहीं बरेली में वेडनसडे को भी दो और सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के केसेज मिले हैं। दोनों केसेज के सैंपल लेकर लखनऊ पीजीआई जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मिले मरीज
स्वाइन फ्लू के तीनों कंफर्म मरीज बरेली से है। तीनों ही मरीजों के सैंपल ट्यूजडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से लिए गए थे। इनमें से दो मरीज ट्यूजडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ओपीडी में आए थे। जांच में स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आने पर इनके सैंपल लिए गए। वहीं तीसरा सैंपल साहूकारा में रहने वाले एक युवक का है। जिसका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं वेडनसडे को भी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी से दो स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टड केसेज मिले हैं। ओपीडी में आए दोनों मरीजों में एक मेल व एक फीमेल हैं। दोनों मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज जा रहे।
सीएमओ-एडी हेल्थ से जवाबतलब
बीते कुछ दिनों शांत रहे एचक्एनक् वायरस ने एकाएक फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज करा सेहत महकमे को हलकान कर दिया है। शाहजहांपुर डीएम को स्वाइन फ्लू होने और बरेली में भी एक और मरीज के सैंपल में एचक्एनक् वायरस मिलने की पुष्टि ने इस बी री के खिलाफ जल्द मिल रही राहत की उम्मीद खत्म कर दी। स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे पर सेंट्रल मिनिस्टर संतोष कुमार गंगवार ने सीएमओ डॉ। विजय यादव से बरेली में इस बीमारी से निपटने के इंतजाम के बारे में लेटर भेजकर जानकारी मांगी है। वहीं बरेली कमिश्नर प्रमांशु ने भी एडी हेल्थ से शहर में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।