अब कॉलेज अलॉट होने के बाद देनी होगी एडवांस फी
कॉमन एडमिशन बोर्ड की मीटिंग में लिया गया फैसला
BAREILLY: यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू ) स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करने के लिए कॉउंसलिंग में हर बेहतर बदलाव करने में जुटा हुआ है। एक के बाद एक यूपीटीयू स्टूडेंट्स का कॉउंसलिंग स्ट्रेस कम करता जा रहा है। स्टूडेंट्स पहले ही अपना कॉलेज अश्योर कर पाएं, इसके लिए कॉलेजेज की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी करने का फैसला लिया गया और अब स्टूडेंट्स के कंधों से एक और बोझ को हल्का किया गया है। कॉउंसलिंग के दौरान एडवांस लेने की प्रक्रिया में यूपीटीयू ने बदलाव किया है। इसके अनुसार स्टूडेंट्स से अब कॉलेज अलॉटमेंट के बाद एडवांस फीस जमा कराई जाएगी। इससे पहले कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया से पहले ही स्टूडेंट्स से एडवांस फीस की डीडी ले ली जाती थी। सैटरडे को हुई कॉमन एडमिशन बोर्ड की मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया। हालांकि यूपीटीयू ने एडवांस फी को बढ़ाकर 15 हजार कर दिया है।
26 जून से स्टार्ट होगी कॉउंसलिंग
यूपीटीयू की मानें तो 26 जून से प्रदेश भर में कॉउंसलिंग शुरू हो जाएगी। 3 जुलाई तक कॉउंसलिंग प्रक्रिया कंडक्ट कराई जाएगी। इसके लिए 150 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से यूपीएसईई क्लियर कर चुके 1.73 लाख स्टूडेंट्स की कॉउंसलिंग कराई जाएगी। स्टेट के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मा कॉलेजेज में एडमिशन यूपीटीयू द्वारा कंडक्ट कराए जाने वाले यूपीएसईई के जरिए दिया जाता है। इंट्रेंस के मेरिट के आधार पर ही कॉउंसलिंग कंडक्ट कराई जाती है। यहां तक कि आरयू भी अपने एमबीए, बीटेक, होटल मैनेजमेंट और फार्मा में एडमिशन यूपीटीयू की कॉउंसलिंग के जरिए ही देता है। एक-दो दिनों में यूपीएसईई पर कॉउंसलिंग का पूरा शेड्यूल और प्रोसीजर जारी कर दिया जाएगा।
एडवांस फीस पहले नहीं बाद में
इस बार कॉउंसलिंग में एडवांस फी लेने के प्रोसेस में यूपीटीयू ने पॉजिटिव चेंज किया है। अब स्टूडेंट्स से कॉलेज अलॉटमेंट के बाद एडवांस फीस जमा कराई जाएगी। इससे पहले कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया से पहले ही स्टूडेंट्स से एडवांस फीस की डीडी ले ली जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिन स्टूडेंट्स को सीटें अलॉट नहीं होंगी, उन्हें फीस वापस लेने के लिए दोबारा कॉउंसलिंग सेंटर पर जाने की जहमत नहीं उठानी होगी। कॉउंसलिंग सेंटर पर डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के टाइम स्टूडेंट्स को बतौर काउंसलिंग फीस 500 रुपए और इंस्टीट्यूट की एडवांस फीस का डीडी जमा कराना होता था। अलॉटमेंट के बाद स्टूडेंट्स बाकी फीस इंस्टीट्यूट में पे करते थे। अब डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के समय स्टूडेंट्स को केवल कॉउंसलिंग फीस ही जमा करानी होगी। इसके बाद स्टूडेंट्स को वन टाइम पासवर्ड दे दिया जाएगा। इसके माध्यम से वे एक निर्धारित टाइम में कहीं पर भी इंटरनेट के जरिए कॉलेज लॉक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट हो जाएगा, उन्हें अलॉटमेंट लेटर जारी हो जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स बाद में निर्धारित टाइम के अंदर इंस्टीट्यूट की एडवांस फीस जमाकर अपना कंफरमेशन लेटर ले सकते हैं।
Advance fee बढ़ी
हालांकि यूपीटीयू ने इस बार इंस्टीट्यूट के लिए ली जाने वाली एडवांस में बढ़ोतरी कर दी है। पहले यूपीटीयू डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के दौरान ही स्टूडेंट्स से बतौर एडवांस फीस 10,000 रुपए की डीडी जमा करा लेता था। अब यूपीटीयू कॉलेज लॉक करने के बाद 15,000 रुपए की डीडी लेगा।
कई हो चुके हैं बदलाव
यूपीटीयू लास्ट ईयर से ही बदलाव की बयार बहाए हुए है। लास्ट ईयर ऑनलाइन ऑफ कैंपस कॉउंसलिंग की प्रक्रिया लागू की गई। इसके जरिए स्टूडेंट्स कहीं पर भी इंटरनेट के माध्यम से वन टाइम पासवर्ड के जरिए सीट लॉक कर सकता है। इस वर्ष भी वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके अलावा इस वर्ष पहली बार सभी कॉलेजेज की लास्ट ईयर की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी की गई है। ताकि स्टूडेंट्स यह जान सकें कि उनके मौजूदा रैंक पर उनके फेविरट इंस्टीट्यूट में एडमिशन होने की संभावना है कि नहीं।
सीटों की डिटेल्स
कोर्स सीट
बीटेक क्,ब्क्,क्भ्फ्
एमबीए ब्क्,7फ्0
एमसीए 8,फ्म्0
बीफॉर्मा 8,ख्80
बीआर्क क्,8ब्0
बीएचएमसीटी क्,क्क्0
बीएफएडी क्80
बीएफए म्0
एमएएम क्080