-बाबुओं ने गायब की टैक्स मामले की गड़बड़ीे से जुड़ी फाइल
-नगर आयुक्त ने सीटीओ को दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
BAREILLY: नगर निगम में एक बार फिर फाइल गायब होने का मामला सामने आया है। टैक्स विवाद से जुड़ी इस फाइल के गायब होने पर नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने फ्राइडे को अपर नगर आयुक्त समेत चीफ टैक्स ऑफिसर को तलब कर लिया। साथ ही मामले से जुड़े बाबू को भी तलब किया। नगर आयुक्त ने फाइल गायब होने पर संबंधित चीफ टैक्स ऑफिसर को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश ि1दए हैं।
बाबू गायब कराते हैं फाइल
गायब हुई फाइल का मामला जोन ख् से जुड़ा है। एक करदाता के टैक्स एसेसमेंट का गलत बिल बना दिया गया था। करदाता ने आपत्ति जताई तो निगम की ओर से टैक्स सुपरिटेंडेंट व जेई से भवन की जांच कराई गई। जांच टीम ने टैक्स का नया मूल्यांकन पाया। मामले में गड़बड़ी का खुलासा होने पर संबंधित फाइल ही गायब कर दी गई। फाइलों के गायब होने पर नगर आयुक्त ने कहा कि बिना बाबुओं के कोई भी रिकार्ड या फाइल गायब नहीं होती। नगर आयुक्त ने गायब हुई फाइल का ब्यौरा पता करने, किस बाबु की कस्टडी में फाइल थी और कब गायब हुई पर जानकारी मांगी है।