- ट्यूजडे मीटिंग में लिया जाएगा का फैसला
BAREILLY: सिटी में चलाया जा रहा अतिक्रमण अभियान मंडे को हुई मीटिंग के बाद एक दिन के लिए टाल दिया गया। अब ट्यूजडे को होने वाली डीएम की मीटिंग के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि कहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। मंडे को हुई मीटिंग में एडीएम सिटी ने सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को अपनी प्रॉब्लम तैयार करने को निर्देश दिए हैं। सभी अपनी प्रॉब्लम डीएम के सामने रखेंगे। इसके अलावा सभी को आपस में सहयोग करने के लिए भी कहा गया है।
पहले तैयार कर लें मैप
मीटिंग में नगर निगम को अतिक्रमण वाले एरिया का मैप तैयार करने को कहा गया। मैप के आधार पर दुकानदारों को नोटिस देकर ख्ब् घंटे का समय दिया जाएगा। अगर तय समय पर भी अतिक्रमण नहीं हटता है तो फिर जेसीबी चलाई जाएगी। मीटिंग में कुछ दुकानदारों ने नगर निगम पर भी आरोप लगाया कि अतिक्रमण के दौरान तोड़फोड़ कर दी जाती है, लेकिन मलवा नहीं हटाया जाता है। इससे बरसात में पानी भर जाता है। मीटिंग में एसपी ट्रैफिक, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी फर्स्ट, सीओ सिटी ट्रैफिक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।