-मीरगंज में गंगा स्नान कर लोगों ने कराया अनुष्ठान, बच्चों के हुए मुंडन

MEERGANJ: गंगा दशहरा पर्व पर संडे को रामगंगा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ड़ुबकी लगाई। घाट पर लोगों ने अनुष्ठान और बच्चों का मुंडन कराया। मेले में जमकर खरीदारी भी की।

रविवार भोर से ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में आनी शुरू हो गई। भक्तों ने रामगंगा में डुबकी लगाकर मनौती मांगी। घाट पर लगे मेले का भी लोगों ने जमकर लुत्फ लिया। मेले में कश्यप समाज की ओर से लंगर का आयोजन किया। गोरा लोकनाथपुर, बहरोली, तिलमास, करौरा मोड़ व हुरहुरी गांव के चौराहों पर लोगों ने शिविर लगाकर भक्तों को शर्बत पिलाया। मेला की व्यवस्था में पूर्व प्रधान बाबूराम कश्यप, प्रवेश कश्यप, प्रमोद शर्मा, मदन लाल, रामवीर सागर, मुख्तियार शाह, डॉ। मनोज शर्मा, रामकिशन, राजेंद्र सिंह राठौर, प्रधान कालीचरन आदि लोग रहे।

मेले में सुरक्षा के इंतजाम रहे नाकाफी-

दशहरा मेले में भक्तों के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं किए गए थे, जबकि दशहरा मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। ऐसे में इन श्रद्धालुओं का जिम्मा महज एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों पर था। महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेले में एक भी महिला पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं थी।