- शहर के कॉलेज, स्कूल व समितियों की ओर से धूमधाम से सेलीब्रेट हुआ टीचर्स डे

- रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम, शिक्षक सम्मान समारोह और सेमिनार में रही धूम

BAREILLY: टीचर्स डे को खास बनाने के लिए विभिन्न स्कूल, कॉलेजेज और कई समितियों की ओर से शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए। इस बाबत सिटी में सम्मान समारोह, कल्चरल एक्टिविटी, गेम्स, डांस व सिंगिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुए, जिसमें स्टूडेंट्स समेत टीचर्स ने भी जमकर एंज्वॉय किया। स्टूडेंट्स ने डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन के मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

ऑर्गनाइज हुए कई प्रोग्राम

टीचर्स डे के मौके पर खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से प्रदेश भर के शिक्षकों का सम्मान किया गया। कॉलेज की ओर से गुरु वशिष्ठ पुरस्कार यूपीटीयू के कुलपति प्रो। आरके खंडल को, द्रोणाचार्य पुरस्कार डॉ। वंदना शर्मा, डॉ। बीआर कुकरेती समेत चार लोगों को और विद्यासागर पुरस्कार करीब क्8 लोगों को प्रदान किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट यूपी प्रिंसिपल परिषद के अध्यक्ष डॉ। सुरेश रस्तोगी, डॉ। मनोज कुमार व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्राचार्य डॉ। मिथिलेश भदौरिया समेत ख्8 स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे। ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। प्रोग्राम इनॉग्रेशन मैनेजिंग डायरेक्टर डीडी रावत ने किया। सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम व गेम्स कॉम्पिटीशन ऑर्गनाइज किया गया। जीआरएम की ओर से स्टूडेंट्स ने टीचर्स के महत्व पर स्पीच दिए और ग्रुप डांस प्रजेंट किया गया। सेक्रेड हाटर्स पब्लिक स्कूल, दि चिल्ड्रेंस अकेडमी जूनियर हाई स्कूल, श्री विष्णु सदन जूनियर हाई स्कूल में भी कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए गए। वहीं रोटरी क्लब ऑफ बरेली वेस्ट की ओर से शिक्षकों का सम्मान किया गया।