BAREILLY: यूं तो स्कूल में कई टीचर होते हैं। बच्चों के लिए हर टीचर अपने आप में अनूठा होता है। बच्चा हर टीचर में कोई ना कोई खासियत देखकर उन्हें पसंद करता है। वहीं हर टीचर अपने आपको श्रेष्ठ मानता है। यूं तो टीचर को कोई मुकाबला नहीं होता और ना ही हम इन्हें मानदंडों के आधार पर तुलना कर सकते हैं। फिर भी बच्चों के मन में कौन से टीचर के लिए ज्यादा क्रेज है, कौन सा उनका फेवरिट है, आई नेक्स्ट ने अपने टीचर मीटर एक्टिविटी से यह जानने की एक सफल कोशिश की। यह एक्टिविटी दो दिन फ् और ब् सितम्बर को सिटी के भ् स्कूलों में ऑर्गनाइज की गई, जिसके तहत क्लास म् से क्ख् तक के स्टूडेंट्स ने वोटिंग के जरिए अपने फेवरिट टीचर का चुनाव किया। अब वक्त आ गया है कि बता दें कौन टीचर है उनका सबसे फेवरिट।

सेक्रेड हा‌र्ट्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल

कल्पना गौतम बनीं फेवरिट टीचर

सेक्रेड हा‌र्ट्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में कल्पना गौतम ने बाकी टीचर्स से ज्यादा स्टूडेंट्स के वोट बटोरे, जिसकी बदौलत उन्हें स्कूल की फेवरिट टीचर का खिताब दिया गया। बच्चों को पहले से बता दिया गया था कि उन्हें करना क्या है। इसको लेकर बच्चे काफी उत्सुक दिखे। यहां पर करीब 7भ्0 स्टूडेंट्स ने वोटिंग में पार्टिसिपेट किया। कल्पना गौतम को क्म्8 स्टूडेंट्स ने अपना फेवरिट चुना।

सेक्रेड हा‌र्ट्स के जूि1नयर सेक्शन

जूनियर सेक्शन की संध्या बच्चों की पहली पसंद

सेक्रेड हा‌र्ट्स के जूनियर सेक्शन में संध्या चड्ढा बच्चों की पहली पसंद बनीं। यहां पर करीब फ्फ्0 स्टूडेंट्स ने अपने फेवरिट टीचर के लिए वोट किया, जिसमें से संध्या को क्0ख् स्टूडेंट्स ने अपना फेवरिट सिलेक्ट किया। जूनियर सेक्शन के बच्चों में इस एक्टिविटी के लिए गजब का जोश देखने को मिला। वे काफी उत्सुक थे कि अब उन्हें अपना फेवरिट टीचर सिलेक्ट करने का अवसर मिलेगा।

आई नेक्स्ट की यह एक्टिविटी बच्चों और टीचर्स दोनों के लिए अच्छी रही। बच्चे तो काफी उत्साहित थे इसे लेकर। वहंीं टीचर भी कम उत्साहित नहीं थी उनमें में से कौन बच्चों का फेवरिट बनेगा। बच्चों और टीचर के बीच में हेल्दी रिलेशन के लिए एक्टिविटी अच्छी है।

- रणवीर रावत, एकेडमिक डायरेक्टर

बीबीएल

ऋचा ने बटोरे सबसे ज्यादा वोट

बीबीएल पब्लिक स्कूल में फ् सितम्बर को ही वोटिंग करा ली गई थी। जहां एक तरफ बच्चे वोटिंग के बाद रिजल्ट का वेट कर रहे थे तो दूसरी तरफ टीचर्स भी यह जानने में ज्यादा उत्सुक थे कि बच्चों ने उनमें से किसको फेवरिट सिलेक्ट किया। रिजल्ट आया तो ऋचा रस्तोगी सभी की फेवरिट बनीं। यहां पर 8भ्0 स्टूडेंट्स ने वोट किया। जिसमें से ऋचा को सबस ज्यादा ख्क्7 वोट मिले।

एक्टिविटी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। आई नेक्स्ट की यह एक्टिविटी काफी सराहनीय है। टीचर्स की परफॉर्मेंस को सुधारने में काफी मददगार साबित होगी।

-दीपक अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीबीएल

इस्लामिया ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज

आयशा बनीं सबकी खास

इस्लामिया ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में एक्टिविटी को लेकर नजारा सबसे जुदा था। हो भी क्यों ना यहां पर टीचर्स भी ज्यादा थे और वोटिंग में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स भी। क्,080 स्टूडेंट्स ने अपने फेवरिट टीचर के लिए वोट डाला। काफी देर तक वोटिंग हुई। स्टेडेंट्स के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। सभी टीचर्स में से आयशा जमीर सबसे ज्यादा क्भ्8 वोटों के साथ स्टूडेंट्स की फेवरिट चुनी गई।

आई नेक्स्ट की इस एक्टिविटी से टीचर्स को काफी इंस्पिरेशन मिलेगी। वे पूरे साल अपना क्00 परसेंट देने के लिए बेस्ट परफॉर्म करेंगी। टीचर्स में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी कि अगली बार मैं क्यों ना बच्चों की फेवरिट टीचर बनूं। एक्टिविटी के दौरान बच्चों में काफी उत्साह था।

- चमन जहां, प्रिंसिपल, इस्लामिया ग‌र्ल्स

जय नारायण इंटर कॉलेज

सबके चहेते डॉ। गोविंद दीक्षित

जय नारायण इंटर कॉलेज में डॉ। गोविंद दीक्षित बच्चों के सबसे चहेते टीचर बने। यहां पर भी बच्चे और टीचर्स की संख्या काफी थी। बच्चों में वोट डालने के लिए गजब की बेसब्री दिख रही थी। यहां पर म्भ्0 स्टूडेंट्स ने एक्टिविटी में वोट डाले, जिसमें से डॉ। गोविंद दीक्षित को सबसे ज्यादा क्भ्म् स्टूडेंट्स ने वोट किया। पूरे कैंपस का नजारा देखने लायक था। यहां तक कि टीचर्स भी जानना चाहते थे कि किस टीचर्स को बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं।

आई नेक्स्ट की एक्टिविटी काफी अच्छी रही। हालांकि सभी टीचर बराबर हैं। लेकिन फिर भी बच्चों के लिए कुछ चहेते होते हैं। टीचर्स और बच्चों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए यह एक्टिविटी काफी हेल्पफुल है।

- बृज मोहन शर्मा, प्रिंसिपल, जय नारायण

सेंट एंड्रयूज

बच्चों की पसंद बने सौरभ

सेंट एंड्रयूज में एक्टिविटी के दौरान काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बच्चों को तो यह डिसाइड करने में काफी मशक्कत करना पड़ा कि किसे अपना फेवरिट चुनें। आखिरकार सौरभ सक्सेना काफी कम अंतर से सबके चहेते बने। यहां पर ख्80 स्टूडेंट्स ने वोट डाले। जिसमें से सौरभ के पक्ष में 70 वोट पड़े। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सभी टीचर्स के चेहरे पर खुशी थी और सौरभ सक्सेना का चेहरा तो खिलखिला उठा।

आई नेक्स्ट की यह एक्टिविटी बच्चों और टीचर दोनों को काफी पसंद आई। बच्चों में इसको लेकर काफी क्रेज दिखा। टीचर्स भी बच्चों का फेवरिट बनने के लिए अब और इंट्रेस्ट दिखाएंगे। इससे टीचर्स अपना बेस्ट देने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।

- आरपी चंद, एडमिनिस्ट्रेटर, सेंट एंड्रयूज