-थर्सडे को सिटी में गंगा महारानी का सबसे बड़ा जुलूस निकाला जाएगा
-50 रूफ टॉप ड्यूटी से होगी जुलूस की निगरानी
-सिटी में जुलूस के वक्त रूट डायवर्जन किया जाएगा
BAREILLY: सिटी में जन्माष्टमी को लेकर जुलूस निकलने का सिलसिला जारी है। थर्सडे को सिटी में गंगा महारानी का सबसे बड़ा जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके अलावा ख्म् अगस्त को भी बड़ा जुलूस निकलेगा। जुलूस की सिक्योरिटी के संबंध में एसएसपी ने वेडनसडे सुबह मीटिंग की और शाम को फ्लैग मार्च निकाला। जुलूस के लिए भ्0 छतों को चिन्हित कर रूफ टॉप ड्यूटी लगाई जाएगी। सिटी में जुलूस के वक्त रूट डायवर्जन किया जाएगा। पुलिस ने जुलूस के रूट पर पब्लिक से ना जाने की अपील की है।
यहां से गुजरेगा जुलूस
एसपी सिटी ने बताया कि गंगा महारानी का जुलूस सुबह क्0 बजे से स्टार्ट होकर देर रात तक चलेगा। जुलूस की शुरुआत थाना किला से होकर, चमन मठिया, वाल्मीकि बस्ती, सिटी सब्जी मंडी, एनएच ख्ब्, कुंवरपुर , जसौली, दूल्हा मियां की मजार, नीम की चढ़ाई, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, चौकी मठ, श्यामगंज, कालीबाड़ी, रोडवेज, कोतवाली, मोतीपार्क, बिहारीपुर ढाल होते हुए मलूकपुर होते हुए वापस किला पहुंचेगा। जुलूस में ख्0 झांकियां, एक कीर्तन मंडली और क् अखाड़ा मौजूद रहेगा। सीओ सिटी ख् को इसका प्रभारी बनाया गया है।
ये रहेगी िसक्योरिटी
सीओ-फ्
एसएचओ-भ्
एसआई-फ्8
हेड कॉन्स्टेबल-ख्भ्
कॉन्स्टेबल-ब्ख्
लेडी कॉन्स्टेबल-ख्0
यहां निकलने से बचें
-जुलूस के चलते सिटी में हेवी व्हीकल की इंट्री बैन रहेगी।
-हेवी व्हीकल मिनी बाइपास के रास्ते ही जा सकेंगे।
-सैटेलाइट से दिल्ली की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल पीलीभीत बाइपास, डेलापीर तिराहा, इज्जतनगर फाटक व मिनी बाईपास होते हुए वापस जा सकेंगे, दिल्ली से लखनऊ जाने वाले व्हीकल भी इसी रूट पर जाएंगे
-बदायूं जाने वाले हेवी व्हीकल सैटेलाइट से चौकी चौराहा होते हुए लालफाटक के रास्ते जा सकेंगे
- सिटी में कई जगह थ्री व्हीलर व फोर व्हीलर की इंट्री पर भी रोक रहेगी।
-सिटी सब्जी मंडी चौराहा, दूल्हा मियां मजार, किला क्रॉसिंग, कुतुबखाना चौराहा, साहू गोपीनाथ तिराहा, श्यामंज चौराहा, बरेली कॉलेज चौराहा, नावल्टी चौराहा, बिहारीपुर ढाल प्वाइंट के पास से फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर की इंट्री बैन रहेगी।
-ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी और जुलूस के रूट के हिसाब से ही ट्रैफिक का संचालन किया जाएगा। टू व्हीलर की इंट्री पर बैन नहीं लगाया गया है।