- विश्व फोटोग्राफी डे पर ऑर्गनाइज होंगी एग्जिबीशंस
BAREILLY: कहते हैं कि एक तस्वीर में हजारों शब्द को बयां करने और लम्हों को कैद कर अमर बनाने का गुण होता है। तस्वीर केवल एक फ्रेम नहीं बल्कि एक फोटोग्राफर के इमोशंस का आईना होता है। ऐसे ही कुछ इमोशंस को आज सेलीब्रेट किए जाने वाले विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर प्रजेंट किया जाएगा। इस मौके पर शहर की युगवीणा आर्ट गैलरी, आईएमए हॉल समेत एलन क्लब में बेहतरीन क्लिक को प्रेजेंट किया जाएगा। आईएमए हॉल में फोटोविजन की ओर से अवॉर्डेड फोटोग्राफर्स की इंडिविजुअल, युगवीणा में डीएम संजय कुमार की वाइल्ड लाइफ और एलन क्लब में फोटोजर्नलिस्ट अजय शर्मा की इंडिविजुअल फोटो एग्जिबीशन ऑर्गनाइज की जा रही है।
अवॉर्डेड फोटोग्राफर्स के बेहतरीन 'क्लिक्स'
आईएमए हॉल में फोटो विजन बरेली की ओर से ऑर्गनाइज एग्जिबीशन में देश के मशहूर फोटोग्राफर्स की सौ अवॉर्डेड तस्वीरों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस क्रम में मुम्बई के सुभाष जिरंगे, बंग्लौर के बीसी मनजप्पा, विजयवाड़ा के विजय भास्कर राव, निजामाबाद के भार्गव हार्गे, काकीनाड़ा के टी वीरभद्र राव, हावड़ा के अमल कृष्ण दास, खम्मम के नागराज डेवारा और मुम्बई के ही नागेस साकपाल व समीर मोहते के क्लिक्स को एग्जिबीशन में देखने का मौका मिलेगा।