- 4 नवम्बर तक यूनिवर्सिटीज को सभी एक्टिविटीज की डिटेल्स यूजीसी को भेजनी होगी।
- यूजीसी ने खुद सभी यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार को कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है
BAREILLY: नेशनल यूनिटी डे पर अब यूनिवर्सिटीज की कोताही नहीं चलेगी। उन्हें हर हाल में यूजीसी द्वारा निर्देशित एक्टिविटीज कंडक्ट करानी ही होंगी। साथ ही उन पर दूसरे कॉलेजेज की भी जिम्मेदारी लेनी होगी। यूजीसी ने स्वंय कदम उठाते हुए इसके लिए सभी यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार को कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है। साथ ही उनकी डिटेल्स मानव संसाधन मंत्रालय को भेज दिया है। अब यदि उन्होंने कोताही बरती तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रजिस्ट्रार और संबद्ध यूनिवर्सिटी की होगी। यूजीसी ने इस बाबत मंडे को सभी यूनिवर्सिटीज को नोटिस भेजते हुए नेशनल यूनिटी डे फ्क् अक्टूबर को कंडक्ट की जाने वाली एक्टिविटीज की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश जारी ि1कया है।
कोई नहीं ले रहा था इनिशिएटिव
फ्क् अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की बर्थ एनिवरसरी है। पहली बार इस बार से केंद्र सरकार इस दिन को नेशनल यूनिटी डे के रूप में मनाने की घोषणा की है। मानव संसाधन मंत्रालय ने स्कूल समेत यूनिवर्सिटी, कॉलेजेज व सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में नेशनल यूनिटी डे पर सेफ्टी, यूनिटी और सिक्योरिटी का मैसेज देते हुए डिफ्रेंट एक्टिविटीज करने का निर्देश जारी किया है। जिसमें रन फॉर यूनिटी मेन एक्टिविटी है। इसके लिए यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज से कोऑर्डिनेटर बनाने का प्रस्ताव मांगा था, जो डिफ्रेंट एक्टिविटी को कोऑर्डिनेट करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी स्टूडेंट्स व फैकल्टी मेंबर्स पार्टिसिपेट करें। लेकिन अधिकांश यूनिवर्सिटी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्होंने कोऑर्डिनेटर का नाम व डिटेल्स नहीं भेजी।
वेबसाइट करें सार्वजनिक
यूनिवर्सिटी द्वारा लापरवाही बरतने पर यूजीसी ने स्वयं इनिशिएटिव लेते हुए सभी यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार को कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है। उनके नाम, ई मेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट नम्बर मानव संसाधन मंत्रालय को भेज दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश जारी किया है कि यूनिवर्सिटी से संबंद्ध सभी कॉलेजेज में भी एक्टिविटीज के कोऑर्डिनेटर रजिस्ट्रार ही होंगे। इसके साथ ही यूजीसी ने यह भी निर्देश जारी किया है वे कोऑर्डिनेटर का नाम व कॉन्टेक्ट की डिटेल्स तुरंत अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करें। ब् नवम्बर तक यूनिवर्सिटीज को सभी एक्टिविटीज की डिटेल्स यूजीसी को भेजनी होगी।