जरुरत होने पर ही निकलें सिटी में
कड़ी सुरक्षा में मनेगी जन्माष्टमी,
जुलूसों से पहले डीएम-एसएसपी ने किया रूट मार्च
BAREILLY: जन्माष्टमी को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सिटी में शाम म् बजे से रात ख् बजे तक हेवी व्हीकल की इंट्री बैन कर दी गई है। हेवी व्हीकल का रूट डायवर्जन किया गया है। सिटी में कई जगह से जुलूस निकलेंगे इसलिए जरुरी काम होने पर ही शहर में निकलें तो ज्यादा बेहतर होगा। कोतवाली, किला, बारादरी और प्रेमनगर एरिया में जाना अवाइड करना ही बेहतर होगा। जुलूसों के साथ-साथ रात में भी सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए हैं। किसी प्रकार की प्राब्लम ना हो इसके लिए संडे को डीएम-एसएसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस के साथ रूट मार्च किया। रुरल एरिया में भी धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
हेवी व्हीकल का रूट डायवर्जन
-लखनऊ से रामपुर, मुरादाबाद व दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हेवी व्हीकल सैटेलाइट से पीलीभीत बाईपास, संजय नगर तिराहा, डेलापीर चौराहा होते हुए मिनी बाईपास पर निकल जाएंगे
-दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल मिनी बाइपास से डेलापीर चौराहा, संजयनगर बाइपास, पीलीभीत बाइपास होते हुए सैटेलाइट से होकर जाएंगे
-बदायूं की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल सैटेलाइट से बियावान कोठी, चौकी चौराहा से लालफाटक होते हुए जाएंगे,
-चौकी चौराहा से चौपुला व किला होते हुए हेवी व्हीकल की इंट्री पूरी तरह से बैन होगी
-चौपुला चौराहा से हेवी व्हीकल बदायूं की ओर ना जा सकेंगे और ना ही आ सकेंगे
मंडे को निकलेंगे सिटी में क्म् जुलूस
जन्माष्टमी के दिन सिटी में क्म् जुलूस निकलेंगे, जिसमें से बारादरी में 7, कैंट में फ्, प्रेमनगर में ख्, इज्जतनगर में क्, सुभाषनगर में क् और बिथरी में ख् जुलूस निकलेंगे। सिटी में जुलूस बारादरी के जोगी नवादा से स्टार्ट होकर, मौर्या मंदिर, सिंधु नगर, ईट पजाया, नवादा शेखान, सहसवानी टोला, पनवडि़या, घेर जाफर खां, मीरा की पैठ, शहदाना, श्यामगंज, बारादरी, सिक्लापुर, मठ चौकी, आजमनगर, कोतवाली, कुतुब शाह की जयारत, कांकर टोला, रोहली टोला, कालीबाड़ी होते हुए वापस इसी रूट पर जाएगा। यह रूट बारादरी, प्रेमनगर, किला व कोतवाली थाना क्षेत्र में ि1नकलेगा।
-इन एरिया में ना निकलें तो बेहतर होगा
-जुलूस के दौरान ही आगे-आगे ट्रैफिक पुलिस चलेगी।
-जुलूस लगभग पूरे दिन ही निकलेगा।
-जहां-जहां जुलूस पहुंचेगा वहां-वहां ट्रैफिक रोककर रूट डायवर्जन किया जाएगा।
-सिटी के अंदर हैवी टै्रफिक होने पर अयूब खां चौराहा, नावल्टी चौराहा, दूल्हे मियां की मजार, कुतुबखाना व पुराना शहर में फोर व्हीलर की इंट्री पर रोक लगायी जाएगी।
इस तरह तैनात रहेगी फोर्स
-बाक्स फार्म में जुलूस के साथ रहेगी फोर्स
-आगे-पीछे और दाएं-बाएं भी रहेंगे पुलिसकर्मी
-टार्च व ड्रैगन लाइट से साथ रहेगी रूफ टॉप डयूटी
इंस्पेक्टर-8, एसआई-ख्7, लेडी एसआई-ख्, हेड कांस्टेबल-फ्क्, लेडी हेड कांस्टेबल-ख्, कांस्टेबल-क्भ्ब्, लेडी कांस्टेबल-क्7, आरएएफ- क् कंपनी, आरआरएफ-ख् कंपनी
फीगर स्पीक
सिटी में कुल मंदिर -क्ब्भ्
जुलूस- बारादरी-7, प्रेमनगर-ब्, सुभाषनगर-ब्, कैंट-फ्, बिथरी चैनपुर-फ्, इज्जतनगर-क् -कुल-ख्ख्
मेले- सीबीगंज-भ्, बारादरी-फ्, इज्जतनगर-क्, कुल-9