- होली के मौके पर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ब्लैक आउट डे करने की संभावना
-मैसेज पैक डिएक्टिवेशन की डर से सोशल साइट्स पर उमड़ रहे हैं बधाई संदेश
<- होली के मौके पर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ब्लैक आउट डे करने की संभावना
-मैसेज पैक डिएक्टिवेशन की डर से सोशल साइट्स पर उमड़ रहे हैं बधाई संदेश
BAREILLY:
BAREILLY: 'जरा सा मुस्कुरा देना होली मनाने से पहले, हर गम को जला देना होली जलाने से पहले', यह चंद पंक्तियां व्हॉट्सएप और फेसबुक पर होली से पहले ही वायरल हो गई हैं। होली से संबंधित इमेजेज, वीडियोज, कार्टून कैरेक्टर्स और विशेज का दौर कुछ यूं चल निकला है कि 'अंतर्जाल' भी होली की मस्ती में रंगीन हो गया है। शायद ही कोई ऐसा एप अथवा सोशल साइट्स होंगे जो बधाई संदेश से हैंगआउट्स न हुए होंगे। होली सेलीब्रेशन से पहले ही व्हॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, लाइन, लिंक्डइन समेत अन्य सभी साइट्स पर फ्रेंड्स, रिलेटिव्स, लव बर्ड्स, पेरेंट्स, कलीग्स भी एक दूसरे को संदेश भेज रहे हैं।
खास मौके पर कटौती
एक्सपर्ट्स के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों द्वारा वर्ष के प्रमुख त्योहारों को 'ब्लैक आउट डे' घोषित किए जाने की वजह से एसएमएस समेत अन्य टैरिफ वाउचर्स इनएक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में उस खास दिन किसी को कॉल करना या मेसेज भेजने पर जबरदस्त तरीके से बिल की कटौती होती है। लोगों में भी ब्लैक आउट डे पर मैसेज पैक काम न करने का डर है।