कैंट एरिया में संडे की शाम हुई वारदात, पुलिस ने कल आने की बात कहकर टरकाया
मंडे को एसएसपी से शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस, आरोपियों का चाचा से मकान को लेकर है विवाद
BAREILLY: सिटी में लोगों के मन से कायदा-कानून का भय खत्म होता जा रहा है। यही वजह है कि सरेराह लोग वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। इस क्रम में संडे को कुछ लोगों ने कैंट के स्टेशन रोड से मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाली एक युवती को कार से उठाने का प्रयास किया गया। युवती ने विरोध किया तो अपहरणकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसकी ज्वेलरी, नकदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। हैरत की बात यह है कि युवती शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसे अगले दिन आने की बात कहकर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। लिहाजा, एसएसपी से शिकायत के बाद युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया।
क् मई को चाचा काे मारा था
आरती शर्मा, कांधरपुर कैंट में रहती है। वह बारहवीं की स्टूडेंट और मुरादाबाद में मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी में टेली कॉलर है। उसका आरोप है कि कांधरपुर में उसके चाचा का मकान है। पड़ोस में रहने वाले सुनील, विजय और सत्यप्रकाश ने मकान को लेकर फ्राइडे को उसके चाचा की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में चाचा का हाथ भी टूट गया। पुलिस ने इस केस की एनसीआर दर्ज कर ली।
राहगीर आने पर भाग गए आरोपी
जब उसकी मां ने इस बारे में उसे फोन पर बताया तो संडे को वह बाइक से मुरादाबाद घर आ रही थी। रास्ते में चौधरी मार्ग के पास सुनील, विजय, सत्यप्रकाश व एक अन्य कार से आए और उसे कार में डालकर ले जाने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर राहगीर आ गए तो सभी वहां से भाग गए। आरती का आरोप है कि जब वह थाना गई तो पुलिस ने दूसरे दिन आकर मेडिकल कराने को कहा और उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। जिसके बाद वह मंडे को एसएसपी आफिस गई। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई।