बोर्ड एग्जाम से पहले स्कूलों को निबटाने हैं होम एग्जाम
<बोर्ड एग्जाम से पहले स्कूलों को निबटाने हैं होम एग्जाम
BAREILLY:
BAREILLY:
फरवरी इस साल स्कूलों के इतिहास में सबसे भागमभाग का महीना साबित होने वाला है। इस भागमभाग की शुरुआत स्कूलों में होम एग्जाम के साथ हो रही है। अमूमन सभी स्कूलों में फरवरी के पहले हफ्ते में ही होम एग्जाम शुरू हो रहे है। स्कूलों को किसी भी कीमत पर क्लास म् से 9 व क्क्वीं के होम एग्जाम क्9 फरवरी से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम से पहले-पहले कराने है। इसीलिए होम एग्जाम जल्दबाजी में कंडक्ट कराए जा रहे हैं। जबकि पिछले एक महीने सर्दियों के कारण बंद रहे स्कूलों से स्टूडेंटस का कोर्स पूरा नही हो सका है।
इस हफ्ते से होम एग्जाम शुरू
सिटी के अमूमन सभी सेकेंड्री व सीनियर सेकेंड्री स्कूलों में होम एग्जाम इस महीने के पहले हफ्ते में शुरू हो रहे है। एसवी इंटर कालेज में ख् फरवरी से, आर्यपुत्री इंटर कालेज और आरएन टैगोर इंटर कालेज में ब् फरवरी, बिशप इंटर कालेज में म् फरवरी से होम एग्जाम शुरू हो रहे हैं। जबकि इस्लामियां गर्ल्स इंटर कालेज, साहू गोपीनाथ इंटरकालेज, गुलाबराय इंटर कालेज में ये परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। सभी स्कूलों को होम एग्जाम बोर्ड एग्जाम से पहले निबटना है।
इंकप्लीट सिलेबस पढ़कर परीक्षा दे रहे स्टूडेंटस
दिसंबर में हाफ ईयर्ली एग्जाम होने के बाद विंटर वेकेशन के लिए बंद हुए स्कूलों में ठंड की वजह से बढ़ाई गई छुट्टियों के चलते कोर्स पिछड़ता चला गया। जनवरी के आखिरी हफ्ते में जाकर स्कूल खुल सके, ऐसे में, जाहिर तौर पर किसी भी कक्षा का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। बिशप इंटर कालेज के प्रिंसिपल जगमोहन सिंह इस बात को स्वीकार करते हुए कहते है कि एक महीने स्कूल बंद रहने से कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। लेकिन हम मजबूर हैं, बोर्ड एग्जाम से पहले होम एग्जाम पूरे कराने ही है।
कई स्कूलों में नहीं हो सके क्वार्टर्ली एग्जाम
हर साल जनवरी और फरवरी महीने में क्वार्टर्ली एग्जाम कंडक्ट कराए जाते हैं। लेकिन इस साल फाइनल एग्जाम जल्दी कराये जाने के चलते ये क्वार्टर्ली टेस्ट भी नहीं हो सका है। कई प्रिंसिपल्स का कहना है कि हम फाइनल एग्जाम में ही इस टेस्ट के मार्क्स इंक्लूड कर लेंगे। अब ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि अधूरे सिलेबस के साथ स्टूडेंटस किस तरह एग्जाम दे सकेंगे।