-ट्रांसफार्मर खराब होने में पुराना शहर नंबर वन
- पुराने शहर में एक महीने में 80 ट्रांसफार्मर जले
- स्टोर में ट्रांसफार्मर की कमी से बढ़ी विभाग की परेशानी
BAREILLY: इन दिनों बिजली विभाग पुराना शहर के लोगों से परेशान है। पिछले कुछ ही दिनों में पुराने शहर में दर्जनों ट्रांसफार्मर जलने की घटना सामने आ चुकी हैं। पुराने शहर में हो रहे इस तरह की घटना से ऑफिसर्स टेंशन में आ गए हैं। नए ट्रांसफार्मर मैनेज करना उनके लिए परेशानी का शबब बना हुआ है। वहीं स्टोर में नए ट्रांसफार्मर की शॉर्टेज बनी हुई है, जिसके चलते कई एरियाज में तो महीनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका है।
एक महीने में 80 ट्रांसफार्मर
पुराने शहर में एक महीने के अंदर 80 ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। ऑफिसर्स की मानें तो ट्रांसफार्मर जलने की घटना ओवरलोड की वजह से हो रही है। एक ट्रांसफार्मर औसतन 80 परसेंट तक लोड उठा सकता है। मगर वर्तमान समय में इससे कही अधिक लोड पुराने शहर में लगे ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है। कुतुबशाह की इजारत, कांकड़ टोला, पासवानी टोला, सुफी टोला और कसाई टोला में सबसे अधिक इल्लीगल तौर पर बिजली इस्तेमाल की जा रही है।
विभाग के लिए परेशानी
इतनी अधिक संख्या में खराब हो रहे ट्रांसफार्मर से विभाग भी हैरत में है। बिजली चोरी रोक पाने में नाकाम विभाग अपनी बेबसी पर रोते फिर रहा है। करगैना, मॉडल टाउन, सुभाषनगर सहित कई एरिया ऐसे हैं जहां खराब ट्रांसफार्मर चेंज नहीं करने पर हंगामा हो चुका है। स्टोर में ब्00 केवीए के ट्रांसफार्मर की कमी बनी हुई है।
पुराने शहर में काफी संख्या में ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। इल्लीगल तरीके से बिजली इस्तेमाल कर रहे लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
नंदलाल, एक्सईएन