-नए साल के पहले दिन सरकारी ऑफिस में नहीं हुए काम
-दिन भर नए साल की बधाई देने का सिलसिला चलता रहा
>
BAREILLY: नए वर्ष के पहले दिन सरकारी ऑफिसेज में मिलाजुला माहौल देखने को मिला। आमतौर पर सिटी के प्रमुख सरकारी ऑफिसेज में पब्लिक की भीड़ देखने को मिलती थी। लेकिन साल के पहले दिन यानि थसर्ड को यह भीड़ नदारद थी। जिसका फायदा अधिकारियों व कर्मचारियों ने खूब उठाया। आमदिनों के इतर अधिकांश सरकारी ऑफिसेज में कामकाज का माहौल कम ही देखने को मिला। अधिकारी व कर्मचारी एक-दूसरे को नए वर्ष की बधाई संदेश देते दिखाई दिए। ना काम की टेंशन दिखी और ना ही फाइलों का दबाव।
निगम में मना नए साल का जश्न
न्यू ईयर के मौके पर थर्सडे को नगर निगम में एक तरह से अघोषित छुट्टी का दिन रहा। हालांकि नए साल का पहला दिन होने के चलते नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी आम दिनों के मुकाबले पहले ही निगम में पहुंच गए। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में एक दूजे को नए साल की बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। नया साल होने के चलते पब्लिक भी न के बराबर निगम में आई। जिससे विभागों में भी सन्नाटा रहा। वहीं दोपहर दो बजे मेयर, नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों व पार्षद नेताओं की मौजूदगी में कर्मचारी संघ ने एक ऑर्केस्ट्रा म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन कराया।
ओपीडी में आधे भी न जुटे मरीज
नए साल के आगाज का असर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी देखने को मिला। न्यू ईयर पर थर्सडे को एनआरसी का उदघाटन होने के चलते हॉस्पिटल में सभी को ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन छुट्टी का दिन न होने के बावजूद ओपीडी में मरीजों की तादाद आम दिनों के मुकाबले आधी भी न रही। थर्सडे को ओपीडी का समय दोपहर ख् बजे तक था। बावजूद इसके दोपहर क्ख् बजे से पहले ही ओपीडी लगभग खाली रही। यही हाल फीमेल हॉस्पिटल का भी रहा। यहां भी ओपीडी में बेहद कम मरीज आए।
ग्रुप में कर रहे थे न्यू ईयर विश
बिजली विभाग में कर्मचारी ग्रुप बनाकर अधिकारियों के चैंबर में जाकर उनहें न्यू ईयर विश किया। विभाग में केवल बधाई संदेश देने का ही माहौल था। इस बीच लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां भी बांटी। रामपुर गार्डेन, सर्किट हाउस स्थित विभाग के ऑफिस में एक जैसा ही माहौल ही देखने को मिला। काम से सिलसिले से विभाग पहुंचे लोग भी काम ना होने से परेशान नहीं हुए। वे भी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई संदेश देकर चले गए।
एक दूसरे को देते रहे बधाई
न्यू ईयर पर पुलिस अॅाफिसेस का हाल कुछ बदला-बदला सा नजर आया। एसएसपी ऑफिस में इक्का-दुक्का छोड़कर सभी बाबू मौजूद रहे। एसएसपी सुबह पुलिस लाइन में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के विदाई समारोह में गए हुए थे। यही नहीं शिकायती भी इक्का-दुक्का ही नजर आए जिससे बाबुओं ने भी कुछ हद तक राहत की सांस ली। सभी एक-दूसरे को नये साल की बधाई देते रहे। थानों में भी बधाई का सिलसिला जारी रहा। कोतवाली में न्यू ईयर को कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया गया। यहां पर सभी पुलिसकर्मी इकट्ठा हुए और एक साथ लंच किया। लंच में एसपी सिटी, सीओ सिटी फर्स्ट व एसपी सिटी आफिस का स्टाफ भी शामिल हुआ।
पब्लिक भी रही गायब
हमेशा खचाखच भरा रहने वाला कलेक्ट्रेट न्यू ईयर पर थोड़ा खाली-खाली सा नजर आया। पब्लिक ने भी न्यू ईयर की चलते दफ्तरों का कम ही रूख किया। पुलिस लाइंस में डीएम और एडीएम ई के जाने के चलते उनके ऑफिस खाली-खाली से ही नजर आए। कुछ बाबूओं की सीटें भी खाली नजर आई। एडीएम एफआर, एडीएम सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट के आफिस में बाबू मौजूद रहे।