-एडीएम ई ने एसएनटीसी के तहत अधिकारियों के साथ की मीटिंग
< -एडीएम ई ने एसएनटीसी के तहत अधिकारियों के साथ की मीटिंग
BAREILLY:
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में डीएम की स्कीम से नो टू करप्शन का असर लागू होने से पहले ही दिखने लगा है। अधिकारियों और कर्मचारियों को टेंशन हो गई है। सैटरडे को कलेक्ट्रेट में एडीएम ई अरुण कुमार के साथ हुई मीटिंग में भी इसका असर देखने को मिला। अधिकारियों के चेहरे पर टेंशन साफ नजर आ रही थी। एडीएम ने साफ लहजे में कह दिया कि किसी भी कीमत पर सोमवार से स्कीम लागू होनी है।
ख्फ् फरवरी तक देना है डाटा
एसएनटीसी के तहत ख्फ् सर्विस के जारी प्रमाण पत्र या सरकारी योजना के लाभ लेने वालों के डाटा सभी डिपार्टमेंट से ख्फ् फरवरी तक मांगे गए हैं। इस सर्विस के तहत सप्ताह में म्00 लाभार्थियों को एसएनटीसी सेल द्वारा फोन कर जांच की जाएगी। स्कीम के तहत कैसे डाटा भेजना है और उसको कैसे फॉलो करना है। इसी को लेकर एडीएम ई ने अधिकारियों को निर्देश दिए। मीटिंग में सामने आया कि कई के पास डाटा ही मौजूद नहीं है तो किसी के पास लाभार्थियों की डिटेल ही नहीं हैं। सभी के दिमाग में चल रहा है कि यदि किसी लाभार्थी ने उनका नाम बता दिया तो उनका क्या होगा।