बरेली(ब्यूरो)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने के बाद ट्रैफिक विभाग और आरटीओ अधिकारियों की नींद टूटी है। दोनों ही विभागों के अफसरों ने शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कमर कस ली है। शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ट्रैफिक पुलिस के संग स्वयं ही सडक़ों पर उतर आए और पटाखा छोडऩे वाली बुलेट बाइक्स सहित नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान काटा। वहीं शनिवार को आरटीओ अधिकारियों ने भी शहर में अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई का प्लान तैयार कर लिया है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा सके।

हालात बिगड़े तो टूटी नींद
शहर में एक वर्ष से जगह-जगह खोदाई और कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। इसके अलावा शहर में अवैध तरीके के संचालित ऑटो और ई-रिक्शा भी जाम का मुख्य कारण बने हुए हैं। वहीं युवा बुलेट बाइकों में साइलेंसर चेंज कराकर सडक़ों पर दौड़ाते समय पटाखा छोड़ते हैं। जिससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। अब हालात एकदम बिगड़े तो अफसरों की नींद टूटी और अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित ऑटो, ई-रिक्शा और पटाखा छोडऩे वाले बुलेट बाइक सवारों की कार्रवाई शुरू कर दी है। करीब एक वर्ष से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एकदम चरमरा गई है। इसका मुख्य कारण

बंद कैमराज चालू
बीते वर्ष शहर के 19 चौराहों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों को कैद करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। जिनमें से मात्र दस कैमरे ही चालू हुए थे। कुछ समय बाद वे कैमरे भी बंद हो गए थे। जिससे वाहन चालक बेतरकीब तरीके से वाहन चलाकर जाम का कारण बनते थे। वहीं बाइक सवार बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते नजर आते थे। जिससे हादसों का ग्राफ भी बढ़ गया था। तब जाकर विभाग की नींद टूटी और चौराहों पर लगे बंद कैमरों को चालू कराया गया है।

24 घंटे में 200 चालान
शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को संग लेकर स्वयं ही सडक़ोंं पर उतर आए। उन्होंने बुलेट बाइक का साइलेंसर चेंज कराकर सडक़ों पर दौड़ाते हुए पटाखे छोडऩे वाले बुलेट बाइक सवारों को रोककर चालान किए। एसपी ट्रैफिक ने मात्र 24 घंटे में ही दो बुलेट बाइकों को सीज करने के साथ ही 105 बाइकों के चालान कर करीब 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर बेतरकीब तरीके से 80 से ज्यादा वाहनों का भी चालान किया।

कार्रवाई को रहे तैयार
आरटीओ-ई दिनेश कुमार ने बताया कि आरटीओ में शहर परमिट पर करीब 3500 ऑटो और तीन हजार ई-रिक्शा रजिस्ट्रर्ड हैं। वहीं शहर में एक हजार से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा अवैध रूप से बिना पंजीकरण या फिर देहात परमिट के ऑटो संचालित हो रहे हैं। कहा कि अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालक अपनी हरकतों से बाज आ जाए, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ऐसे चालकों पर लगाम लगाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। जल्द ही अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा।

बोले अधिकारी
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराने और पटाखा छोडऩे वाले बुलेट बाइक सवारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। आगे भी अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन ड्राइव करेगा।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक