लगातार हो रही मीटिंग, जल्द से जल्द पेंडिंग काम निपटाने के निर्देश
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट में मुख्य सचिव व डीजीपी के आने की सूचना के बाद प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। कोई कमी ना रह जाए इसके लिए सभी पेंडिंग काम निपटाए जा रहे हैं। डेली घंटो मीटिंग की जा रही हैं। थर्सडे को दिन भर मीटिंग चलती रहीं। जिनके काम पेंडिंग थे उन्हें फटकार भी लगायी गई। सबसे ज्यादा टेंशन लोहिया ग्रामों को लेकर है। वहीं लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी खलबली मची है।
क्म् गांवों में अवैध कब्जे
थर्सडे को डीएम ने सबसे पहले स्टाफ मीटिंग की। मीटिंग में एडीएम ई, एडीएम एफआर समेत सभी एसडीएम व तहसीलदार मौजूद थे। मीटिंग में निकलकर आया कि क्म् गांवों में कब्जे हैं। डीएम ने क्0 अगस्त तक सभी कब्जे हटाने का सख्त आदेश दिया। वहीं पेंशन के सभी कामों को भी क्0 अगस्त तक समाप्त करने का कहा।
नया कोटा जारी हो
उन्होंने गांवों में बीमार, बुजुर्ग व अकेले रहने वालों की पहचान कर उन्हें राशन शॉप से अनाज दिलवाने के लिए कहा। राशन की दुकानों के लाइसेंस के खेल पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए लाइसेंस कैंसिल होने के तुरंत बाद क्भ् दिन का नोटिस देने और उसके ठीक क्भ् दिन में नया लाइसेंस जारी करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने म् महीने से अधिक संबंध कोटा की जगह तुंरत नया कोटा जारी करने के लिए कहा।
गांवों में भाईचारा कमेटी का गठन
स्टाफ मीटिंग के बाद लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग की गई। इसमें लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करने पर चर्चा की गई। डीएम ने इसके लिए सभी गांवों में भाईचारा कमेटियों का गठन करने के लिए कहा। वहीं अमन कमेटियों से इन एक्टिव मेंबर को तुरंत निकालने के लिए कहा। इसके अलावा पुलिस मित्रों की भी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। वहीं इससे पहले एसएसपी ने सीओज के साथ क्राइम व लॉ एंड आर्डर पर मीटिंग की।