बिगड़ी स्थिति
बरेली सिटी में 3 मार्च को वोटिंग होनी है। इसके अलावा 6 मार्च को त्रिशुल एयरबेस पर प्रेसीडेंंट प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को आना है। इसकी तैयारी में पूरा अमला लगा हुआ है। इसके कारण लगभग हर डिपार्टमेंट में स्थितियां बिगड़ी हुई है। प्रेसीडेंट के रूट की मरम्मत और लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करने लिए अधिकारियों परेशानी है. 

UPPCL का हाल बेहाल
सोर्स के एकॉर्डिंग यहां जन सम्पर्क अधिकारी की पोस्ट है ही नहीं। ऐसे में जन सामान्य की शिकायतें विभाग में सेंट्रलाइज नहीं हो पाती हैं। खंड प्रथम और खंड द्वितीय सहित उप खंडों में शिकायतें जेई और एसडीओ के नाम से पहुंचती है। इसके निस्तारण का डाटा मेंटेन नहीं किया जाता है।

नहीं मिल रहा बिजली बिल

दरअसल इलेक्ट्रीक बिल के कलेक्शन के लिए यूपीपीसीएल ने ठेका स्टर्लिग नाम की कम्पनी को सौंप रखा है। नवंबर में यूपी पावर कॉरपोरेशन ने कम्पनी का पिछले कुछ मंथ का भुगतान रोक दिया। इसके बाद से कम्पनी ने हड़ताल कर दी है। जब यूपीपीसीएल ने दूसरी कम्पनी एप्वाइंट करने की कोशिश की तो स्टर्लिग कोर्ट चली गई और स्टे ले आई. 
 
ढ़ूंढ़ते रह जाओगे

सिटीजन चार्टर का मखौल उड़ाने में बरेली डेवलपमेंट बोर्ड भी पीछे नहीं है। चुनाव की ड्यूटी और अतिरिक्त व्यवस्थाओं के कारण यहां भी ऑफिसर डिपार्टमेंट से नदारद है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

कब तक solve होनी चाहिए problem
पानी का लीकेज- 1 दिन में
गंदा पानी आना- 1 दिन में
पानी न आने की प्रॉब्लम- 1 दिन में
हैंडपम्प खराब होने की प्रॉब्लम- 3 दिन में
हैंडपम्प रिबोर होने की प्रॉब्लम- 15 दिन में
सीवर चोक की प्रॉब्लम- 3 दिन में
खुले डिप की प्रॉब्लम- 2 दिन में
सफाई की प्रॉब्लम- 1 दिन में
स्ट्रीट लाइट की प्रॉब्लम- 3 दिन में
खराब बिल का संशोधन- 2 दिन में
खराब पुलिया का मरम्मत- 15 दिन में


यहां है शिकायतें लम्बित
निर्माण विभाग    8
जलकल विभाग    45
स्वास्थ्य विभाग    20
प्रकाश विभाग    38
राजस्व विभाग    1

Collection point पर छाया सन्नाटा

शहर में यूपीपीसीएल की उदासीनता आम नागरिकों पर भारी पड़ रही है। बिल न पहुंचने से रेवेन्यू कलेक्शन प्वॉइंट पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सिटीजन घर पर बिल पहुंचने का इंतजार ही कर रहे है। इस मंथ चुनाव की तैयारियों के कारण पहले पखवाड़े में वसूली नहीं हो पा रही है। माना यह जा रहा है कि इसके बाद फाइनेंशियल मंथ की क्लोजिंग में अगले 15 दिन में ही कंज्यूमर पर वसूली का पूरा भार डाला जाएगा।

Case-1 इंदिरानगर निवासी नीलम शर्मा ने अपने मकान के टैक्स बिल में संसोधन के लिए अप्लीकेशन दी थी। यह अप्लीकेशन 9 नवंबर को दी थी। उनका लोअर कोर्ट में केस चल रहा है। उनकी समस्या का निस्तारण अब तक नहीं हो सका है।
सुभाष नगर गुरुद्वारे के पास लगी स्ट्रीट लाइट लम्बे समय से बिगड़ी हुई है। राकेश कुमार ने इसको ठीक करने के लिए 6 जनवरी को अप्लीकेशन मार्ग प्रकाश विभाग में दी थी। शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है।

Case-2 सुभाष नगर गुरुद्वारे के पास लगी स्ट्रीट लाइट लम्बे समय से बिगड़ी हुई है। राकेश कुमार ने इसको ठीक करने के लिए 6 जनवरी को अप्लीकेशन मार्ग प्रकाश विभाग में दी थी। शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई है।
 
Case-3 राम वाटिका के गेट नम्बर 3 पर स्ट्रीट लाइट खराब है। पिछली 12 जनवरी को एसके अग्रवाल ने नगर निगम में इसको ठीक करवाने के लिए अप्लीकेशन दी थी। जो अब तक ठीक नहीं हो सकी है।


बीएमसी लगातार आने वाली शिकायतों का निस्तारण कर रही है। हम सिटी मे दौरा करके जायजा भी लेते हैं। इसके बाद भी जो शिकायतें रह गई है, उनका निस्तारण समय रहते कर लिया जाएगा।
-अबरार अहमद,नगर आयुक्त, बरेली नगर निगम 

हमने स्टर्लिग कम्पनी को नहीं हटाया है। वह खुद काम नहीं करना चाह रहे है। जब यूपीपीसीएल ने दूसरी कम्पनी को एप्वॉइंट कर दिया तो फ्रेंचाइजी कोर्ट चली गई है। अब मामला कोर्ट पर होने के कारण हम बिल डिस्ट्रिब्यूशन के लिए दूसरी कम्पनी को एप्वाइंट नहीं कर पा रहे है।
-हरीश चंद्रा,चीफ इंजीनियर, यूपीपीसीएल