बरेली (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ग्रेड-1 विष्णु दत्त शुक्ला से व्यापारियों का उत्पीडऩ किए जाने की शिकायत की। प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि थ्री बी निर्धारित समय पर जमा न करने पर तुरंत नोटिस जारी कर दिया जाता। नियमानुसार 15 दिन का समय लेट फीस के साथ जमा करने का दिया जाना चाहिए, लेकिन नोटिस आने पर जब व्यापारी मिलता है तो उससे धन वसूली की जाती है।
उत्पीडऩ का आरोप
व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एसआईबी भी व्यापारियों का उत्पीडऩ कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि व्यापारियों का पंजीकरण कराया जाए लेकिन जब व्यापारी आवेदन करता है तो उसको सत्यापित कराने को लेकर काफी घालमेल कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी ने एक ही दिन में दो नोटिस दिए हैं, जिससे व्यापारी परेशान हो रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर विष्णु दत्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीडऩ करने वाले अफसरों के नाम उपलब्ध कराएं, अगर उन्होंने नियम विपरीत काम कराया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में महानगर अध्यक्ष राजेश जसोरिया, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, जिला प्रभारी विपिन गुप्ता, लोहा एसोसिएशन अरङ्क्षवद गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।