एनईआर इज्जनगर मंडल में जीएम संग सांसदों की अहम बैठक

संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, सुविधा और स्टेशनों की सफाई पर रहा जोर

BAREILLY:

एनईआर इज्जतनगर मंडल में वेडनसडे को सेवित क्षेत्रों के सांसदों के साथ जीएम राजीव मिश्र क अहम बैठक हुई। बैठक में आए सांसद और उनके प्रतिनिधि सदस्यों से जीएम ने रेलवे की ओर से पांच 'स' दिए जाने का भरोसा दिलाया। जिसमें रेलवे संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, मुसाफिरों को सुविधा और स्टेशनों की सफाई खास रहे। बैठक में सांसद भगत सिंह कोश्यारी, अंजू बाला, कृष्णा राज, धर्मेन्द्र कश्यप, नेपाल सिंह और संतोष गंगवार, मेनका गांधी व मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं बैठक के बाद जीएम ने डीआरएम चंद्र मोहन जिंदल संग यांत्रिक कारखाना का दौरा किया। साथ ही यंत्रालय के बेहतर प्रदर्शन पर एक लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।

सांसदों की अहम मांगे

बैठक में सांसदों ने अपने क्षेत्रों में एनईआर की ओर से नई ट्रेनों के संचालन से लेकर रेलवे स्टेशनों की सफाई और जरूरी विकास कराने की मांग की। इनमें काठगोदाम से देहरादून व मुम्बई के लिए ट्रेनों का संचालन, शाहजहांपुर-आगरा के बीच डेली ट्रेन चलाने, नई लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज शाहजहांपुर में भी होने, कुदेशिया फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द कराने, शहामतगंज की रेलवे जमीन से अवैध कब्जे हटाने और काठगोदाम से कन्याकुमारी व वास्कोडिगामा तक ट्रेन चलाने की मांग अहम रही।