फैक्ट एंड फिगर
3-एरिया से हटाया गया था अवैध अतिक्रमण
45- अवैध कब्जे वाली दुकानों पर की गई थी कार्र्रवाई
25-से अधिक मेंबर्स रहे नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस टीम के मौजूद
1-दिन भी नहीं दिखा कार्रवाई का असर

बरेली (ब्यूरो)। जाम से निजात दिलाने के लिए फ्राइडे को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त रूम से टीम बनाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। ये कार्रवाई सिविल लाइंस, नॉवल्टी चौराहा और कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तक की गई। इस दौरान अवैध अतिक्रमण करने वाले 45 दुकानों को हटाया गया। जबकि अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया। इतना ही नहीं अवैध अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी। लेकिन इतना सब करने के बाद 12 घंटा बाद ही अवैध कब्जेदारों ने अपना हक जमाते हुए फिर से कब्जा कर मार्केट लगा ली। इस तरह दोबारा हुए रोड साइड कब्जों को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी तंज कसा है। लेकिन अफसरों कार्रवाई के नाम पर के नाम पर खानापूर्ति कर अपना काम जरूर चला लिया है। पूढि़ए अलग अलग एरिया की कहीकत

सिविल लाइंस हनुमान मंदिर
सिविल लाइंंस में हनुमान मंदिर के आस-पास और सामने अवैध कब्जों को नगर निगम की टीम ने ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा था। कुछ को तो मौके से हटवा दिया। दुकानों के अवैध कब्जे पर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम की ओर से चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा कब्जा किया तो कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में कुछ दुकानदारों का टीम की ओर से सामान भी जब्त किया गया था। लेकिन इस कार्रवाई का अतिक्रमणकारियों पर 12 घंटा बाद ही कोई प्रभाव नहीं दिखा। अगले दिन फिर से उन्हीं स्थानों पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया।

नॉवल्टी चौराहा
नावल्टी चौराहा के पास की कई नामी दुकानदारों ने रोड पर कई फीट आगे तक कब्जा किया हुआ था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इन सभी दुकानदारों पर कार्रवाई हुई। इसके साथ ही बाहर रखे काउंटर को भी टीम ने कार्रवाई करते हुए तोड़ा था। इसके अलावा कुछ सामान को जब्त भी किया गया था। इसके अगले दिन ही सैटरडे को दुकानदारों ने फिर से उसी जगह पर अपने काउंटर सजा लिए। अतिक्रमणकारियों का फिर से रोड पर कब्जा करना विभाग के लिए एक चुनौती बन गया है। या तो प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान नाम के लिए चलाया जाता है। कार्रवाई के बाद आपसी लेन-देन के बाद फिर से कब्जों को जमाया जाता है।

कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के पास
कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के पास और फ्लाईओवर के उतरते ही अवैध कब्जों को नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने हटाया गया था। कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि अगर फिर से कब्जा किया तो फिर से जुर्माना आदि की कार्रवाई होगी। फ्राइडे को जहां से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया वहां पर फिर से सैटरडे को पूरी मार्केट लग गई। इसको देखकर ऐसा लगा जैसे यहां से अतिक्रमण को हटाया ही नहीं गया है।


बनेगा नो पार्किंग जोन
एसपी ट्रैफिक की माने तो सैटरडे को भी ट्रैफिक और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही महादेव फ्लाईओवर के नीचे वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए वहां पर जो अवैध रूप से वाहन पार्क करेगा उसपर चलान की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस इस कार्रवाई को अभी जारी रखेगा। इसके लिए सभी से अपील भी की जा रही है कि वह अवैध अतिक्रमण न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
-----------
जिन अतिक्रमण कारियों ने फिर फिर अतिक्रमण किया है उन पर फिर से कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी एक दो अतिक्रमणकारी ऐसे हैं जो नहीं मान रहे हैं उनपर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। सैटरडे को कुतुबखाना फ्लाईओवर के नीचे से भी कब्जा हटाए गए थे।
अकमल खान, एसपी ट्रैफिक
-----