BAREILLY: बरेली कॉलेज की ऑडिट रिपोर्ट में कई प्रकार की खामियां उजागर की गई हैं। जिसको लेकर कॉलेज चुप है लेकिन चुपके-चुपके हल्की कार्रवाई करने में भी लगा हुआ है। सोर्सेज की मानें तो ऑडिट रिपोर्ट में कई प्रकार की वित्तिय गड़बडि़यां की गई हैं। कई कार्यो के एडवांस पेमेंट कर दिए गए हैं जबकि कई पेमेंट मार्केट रेट से ज्यादा दर्शाए गए हैं। मंडे को कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग थी। जिसमें ऑडिट रिपोर्ट को भी रखा गया। कमेटी के सेक्रेट्री देव मूर्ति ने बताया कि ऑडिट रिपोर्ट की गड़बडि़यों पर प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं मीटिंग में नए डीएम संजय कुमार के नाम पर मनोनीत प्रेसीडेंट के पद पर मुहर भी लगाई गई है। डीएम कॉलेज के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
प्रिंसिपल के नाम की घोषणा फ्0 जून
मीटिंग में प्रिंसिपल के नाम पर भी चर्चा की गई, लेकिन कोई डिसिजन नहीं लिया गया। प्रिंसिपल के लिए किसी भी प्रकार का प्रपोजल नहीं मंगाया गया है। प्रिंसिपल के चयन का काम कमेटी के विवेक पर छोड़ दिया गया है। कमेटी फ्0 जून को नए प्रिंसिपल के नाम की घोषणा कर देगी। इसी दिन डॉ। आरपी सिंह भी ऑफिशियली रिटायर हो जाएंगे।