- मंदिरों की ओर से राधारानी प्रकटोत्सव पर्व सेलीब्रेट किया गया

- भंडारे और भजन प्रोग्राम में उमड़े श्रद्धालु, एक दूसरे को दी जंमोत्सव की बधाई

BAREILLY: राधाष्टमी प्रकटोत्सव पर्व सिटी के मंदिरों में धूमधाम से सेलीब्रेट किया गया। भारी संख्या में लोगों ने मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन का शुभ फल प्राप्त किया। शहर में ट्यूजडे को सेलीब्रेट होने वाले राधाष्टमी प्रकटोत्सव के मौके पर श्री हरिमंदिर और श्री बांके बिहारी मंदिर कमेटी की ओर से भजन प्रोग्राम समेत मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

राधारानी के दर्शन को उमड़ श्रद्धालु

श्री हरि मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि ऑर्गनाइज भंडारे के कार्यक्रम में करीब म् हजार श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही मंदिर प्रांगण में ही दोपहर क्ख् बजे से 'रस बरसाना बधाई महोत्सव' में राजस्थान के गंगानगर से पधारे गोपाल मोहन भारद्वाज ने सुमधुर भजनों के जरिए मां राधा का गुणगान किया। दूसरी ओर श्री बांके बिहारी मंदिर कमेटी की ओर से दोपहर करीब एक बजे पंजाब से आए कलाकारों ने भजनसंध्या प्रोग्राम में राधारानी के गुणगान से सभी को भाव विभोर कर दिया। साथ ही देर शाम मंदिर कमेटी के मेंबर्स, बुजुर्गो व पधारे कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ऑर्गनाइज भंडारे में करीब ब् हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।