टीईटी काउंसलिंग के पहले दिन ओबीसी कैटेगिरी की कैंडिडेट्स ने मचाया हंगामा

BAREILLY: टीईटी की काउंसलिंग के पहले दिन थर्सडे को टीईटी पास ओबीसी फीमेल कैंडिडेट्स व उनके परिजनों ने डायट पर हंगामा काटा। इन टीईटी पास कैंडिडेट्स की मांग थी कि उनकी भी काउंसलिंग रिजर्व कोटे के तहत करायी जाए। हंगामे के दौरान अपनी मांगों के लिए नारे लगाती इन कैं डिडेट्स को डायट प्राचार्य एनपी सिंह ने काउंसलिंग कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार होने की बात कहकर शांत कराने की कोशिश की। बता दें कि टीईटी की पांचवी काउंसलिंग के पहले दिन एससी-एसटी रिजर्व कोटे व स्पेशल कोटे की फीमेल कंडिडेट्स को बुलाया गया था। जिसमें ये हंगामा हुआ।

ख्00 कैंडिडेट्स ने कराई काउंसलिंग

डिस्ट्रक्ट इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग में हो रही काउंसलिंग के पहले दिन ख्00 कैंडिडेट्स ने कांउसलिंग करायी। इसके दूसरे दिन यानि आज भी फीमेल कैंडिडेट की ही काउंसिलिंग होगी। बता दें कि काउंसलिंग के लिए कोई सीट्स निर्धारित नही की गई है। काउंसलिंग के दौरान ज्यादा भीड़ न होने से कैंडिडेट्स को परेशानी का सामना नही करना पड़ा। हालांकि हंगामे ने माहौल में गर्म जरूर बनाएं रखा।