पुलिस की वर्किंग से परेशान पिता की ऑनलाइन गुहार
किसी की धारदार ब्लेड से काटकर भरी मांग
BAREILLY: क्या हो गया है अपनी बरेली को, जिधर देखो, उधर महिला के साथ जुल्म की ही खबरें आ रही हैं। किसी महिला की ब्लेड से काटकर मांग भरी जाती है तो किसी का गर्भपात करा दिया जाता है। कोई बहशी दरिंदे के चुंगल में फंस रही है तो कहीं सरेआम अपहरण हो रहा है। महिलाओं के साथ हुई ऐसी ही कुछ दर्दनाक दास्तां, जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
ब्लेड की धार से महिला की भरी मांग
कैंट की रहने वाली अनुराधा (परिवर्तित नामम) के साथ पति और ससुराल वालों ने जुल्म की सारी हदें पार कर दीं। अनुराधा को दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया। शादी के 8 महीने में भी नहीं बीते थे कि बीते भैय्यादूज की रात उसे मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया गया। 20 दिन तक हॉस्पिटल में तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। जलाकर मारने से पहले अनुराधा की मांग पर ब्लेड से काटकर निशान बनाया गया और चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया। अफसोसजनक वाकया यह रहा कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करना भी उचित नहीं समझा। न्याय की आस में अनुराधा के पिता ने घटना के एक महीने बाद यूपी पुलिस के क्राइम अगेंस्ट वूमेन के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की। मामले की जांच संभावित अधिकारी को भेज दी गई है।
भैय्या दूज की रात में जला दिया
अनुराधा का मायका मोहम्मदी बाजार, लखीमपुर खीरी में है। अनुराधा की शादी 3 मार्च 2014 को एमटीटीई एरिया कैंट निवासी संजय से हुई थी। संजय रामपुर गार्डन स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है। पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज के लिए अनुराधा को प्रताडि़त करने लगे। उसे भूखा रखकर मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर 25 अक्टूबर की रात में अनुराधा की पति, ससुर, सास, देवर, और ननद ने जमकर पिटाई की। उसके बाद अनुराधा के सिर पर मांग भरने के निशान ब्लेड से काटकर बनाया। फिर उसका चेहरा जलाने के बाद बाथरूम में धक्का देकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया।
आनलाइन दर्द की दास्तां का वीडियो किया अपलोड
पिता ने बताया कि अनुराधा को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां करीब बीस दिन वह तड़पती रही और 13 नवंबर को उसने दम तोड़ दिया। दम तोड़ने से पहले उसने अपने साथ हुई सारी वारदात बयां कर दी। पिता ने इसका वीडियो भी बनाया है। पिता ने इसे भी यूपी पुलिस के क्राइम अगेंस्ट वूमेन के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। पिता का आरोप है कि मौत से पहले दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 ए, 326, 307 और 3फ्/ब् डीपी एक्ट में एफआईआर दर्ज की। लेकिन पुलिस ने तहरीर में दिए गए ननद का नाम ही नहीं जोड़ा। यही नहीं अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। ससुराल वाले समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। यही नहीं बरेली आने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पिता की मांग है कि आरोपी ननद का नाम भी एफआईआर में जोड़ा जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।