बरेली(ब्यूरो)। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से पांच जून को ई-चालान शुरू किए गए थे। इसमें मात्र दो स्थानों पर पहले दिन 1400 से अधिक चालान काटे गए थे। उसके बाद से ई-चालान से बचने के लिए स्मार्ट सिटी के लोगों ने स्मार्ट तरकीब खोज निकाली। चूंकि ई-चालान नंबर प्लेट का फोटो कैप्चर करके कटता है, इसलिए लोग अब वाहन की नंबर प्लेट पर कपड़ा, टेप लगानेे के अलावा नंबर भी मिटाने लगे हैैं। इससे आईसीसीसी से मॉनिटरिंग कर रही टीम भी ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वाले का फोटो कैप्चर नहीं कर पा रही है। इस कारण ई-चालान नहीं हो पा रहे हैैं।
जल्द शुरू होगा चालान
शहर के तीन स्थानों पर अभी ई-चालान शुरु हो चुका है। अन्य स्थानोंं पर कार्रवाई को लेकर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि जिन स्थानों पर स्टॉप लाइन व अन्य तकनीकी कार्य पूरे होते जाएंगे, वहां ई-चालान शुरू कर दिया जाएगा। पब्लिक की सुïिवधा के लिए ही ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही 21 स्थानों पर यह व्यवस्था धीरे-धीरे लागू की जाती रहेगी। वाहनों की नंबर प्लेट को छिपाने का कार्य करने वालों पर भी कार्रïवाई की जाएगी।
एक चौराहे पर 700 चालान
आईसीसीसी प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि मॉनीटरिंग के दौैरान कई ऑटो की नंबर प्लेट कपड़े से ढकीं हुई थी। जिससे ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों का ई चालान नहीं हो पा रहा है। इनकी फोटोज ट्रैफिक विभाग में भेजी गई है। हालांकि इन पर कोई कार्रवाई करने की कोशिश की जाएगी। इस तरह के वाहन नियमों को तोडऩे के बाद भी पकड़ में नहीं आ रहे हैैं। अगर पहले दिन के आंकड़ों को देखा जाए तो एक चौराहे पर औसतन 700 चालान हो रहे हैैं। इसमें न्यूनतम समन शुल्क एक हजार है। इस हिसाब से सभी चौराहों पर व्यवस्था शुरू होने के बाद बरेलियंस को करोड़ों की पैनाल्टी देनी होगी।
सीन-01, कैंट रोड
कैंट रोड पर जा रहे इस स्कूटर की नंबर प्लेट से कुछ नंबर गायब हैैं। इस कारण अगर यह ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करता है तो कैमरे इसके फोटोज कैप्चर नहीं कर पाएगा। जिससे यह ई चालान से बच जाएगा।
सीन-02, बदायूं रोड
बदायंू रोड पर जा रही इस बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर ही नहीं लिखे हैैं। ऐसे में इस वाहन से ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन किया जाता है, तो उसका ई चालान नहीं हो पाएगा। इस तरह से ट्रैफिक विभाग को गुमराह करने वालों की संख्यां शहर में बढ़ती जा रही है।
सीन-03, चौपुला रोड
चौपुला रोड पर जा रही पुरानी बाइक पर नंबर प्लेट ही नहीं लगी हुई थी। इस तरह के वाहनों द्वारा शहर के स्थानों ट्रैफिक नियमों का वॉयलेशन किया जा रहा है। लेकिन, सिस्टम द्वारा नंबर प्लेट न कैप्चर होने के कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।