आम दिनों की अपेक्षा एक तिहाई यात्री ही घरों से निकले
- सवारियां न होने से कई बसों को रोका गया, देर शाम तक रवाना हुई केवल 95 बसें
बरेली : साल का पहला दिन रेलवे व रोडवेज के लिए कुछ खासा असरदायक नहीं रहा। यात्रियों की संख्या बढ़ने की जगह कम होने से राजस्व पर जहां असर पड़ा, वहीं जंक्शन समेत शहर के दोनों बस अड्डों पर आम दिनों की तुलना में एक तिहाई यात्री ही देखने को मिले।
कई बसें करनी पड़ी कैंसिल
जंक्शन स्टेशन पर फ्राइडे दोपहर जहां पूरी तरह से सन्नाटा देखने को मिला। वहीं कोहरा के चलते 03307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 05910 अवध असम एक्सप्रेस, 05274 सत्याग्रह एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं सेटेलाइट बस अड्डे पर जहां देर शाम तक सवारियां कम होने पर केवल 50 बसें ही विभिन्न रूटों पर भेजी गई। जबकि पुराना बस अड्डे से देर शाम तक केवल 45 बसें हीं अलग-अलग रूटों पर भेजी गई। इन बसों में भी संख्या उपलब्ध सीट के मुताबिक 30 प्रतिशत ही रही। यात्री कम होने के कारण कई बसों को जहां कैंसिल किया गया। वहीं कई बसें घंटों देरी से बस अड्डे से रवाना हुई। कम लोड फैक्टर होने के संबंध में बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक चीनी प्रसाद ने बताया कि दीपावली के बाद से लोड फैक्टर काफी अच्छा हो गया था। हालांकि इधर कुछ दिनों से सर्दी अधिक पड़ने से लोड फैक्टर कम हो गया है। जबकि गुरुवार व शुक्रवार को यात्रीभार गिरकर एक तिहाई ही रह गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रुहेलखंड भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि इन दिनों लोड फैक्टर कम होने से देहात के कई रूट की बसों का डीजल खर्च भी नहीं निकल पा रहा है।