BAREILLY: आई नेक्स्ट के बेटी बचाओ अभियान के तहत वेडनसडे को आई नेक्स्ट और रंगविनायक रंगमंडल के संयुक्त प्रयास से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेटी बचाने के संकल्प के साथ ही लोगों ने नाटक को जमकर एंज्वॉय किया। इस मौके पर रंगविनायक रंगमंडल की ओर से ग्रामीण परिवेश की थीम के जरिए वर्तमान समय में बेटियों के हुनर को दिखाया गया। साथ ही देश के विकास में बेटियों की भागेदारी को भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर रंगविनायक रंगमंडल की सीईओ शिखा सिंह, सपा नेता भुवनेश्वर सिंह समेत कलाकार अजय चौहान, बृजेश, आदिल खान, धर्मवीर, आशू, पंकज मौर्य, शिवानी मौजूद रहे।
गांव में फैला उजियारा
शहर के सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास खेले गए नुक्कड़ नाटक में ग्रामीण परिवेश का चित्रण किया गया, जहां सभी अनपढ़ हैं। कहानी की शुरुआत गांव की चौपाल से होती है। जहां गांव का एक आदमी चिट्ठी लेकर आता है, जो फटी हुई थी। इसे लोग अशुभ मान लेते हैं। ऐसे में चौपाल पर प्रधान की बेटी आकर चिट्ठी में लिखे संदेश को पढ़कर सुनाती है। इससे प्रभावित होकर गांव के प्रधान ने गांव में बेटियों के लिए विद्यालय व उनकी सुरक्षा के लिए कई सारे फरमान जारी किए।