(बरेली ब्यूरो)। अवंती बाई महाविद्यालय में थर्सडे को एनएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आरए बाजार बस्ती में साफ-सफाई की व स्वच्छता रैली निकाल कर बस्ती के लोगों को जागरुक किया। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण से संबंधित रैली निकाल कर बस्ती के लोगों बताया गया। कि वे अपनी बेटियों को शिक्षा व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़.चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। बालकों के समान उन्हें भी सभी कार्यों में समान अवसर प्रदान करें। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रिंकू कुमार ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के वाक्य को उद्धृत करते हुए कहा्र कि लोगों को जगाने के लिए महिलाओं का जागृत होना जरूरी है। वनस्पति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ। निशा वर्मा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सर्वप्रथम प्रत्येक परिवार में लैंगिक समानता को प्राथमिकता देनी चाहिए। जिसमें भाषण प्रतियोगिता कराई गई, भाषण प्रतियोगिता में आलिया,दीप्ति कनौजिया, काजल, प्रतिभा राठौर,दीक्षा, वैशाली चौधरी, इल्मा अंसारी, खुशबू सक्सेना, मुस्कान, खुशी व कोमल सिंह ने प्रतिभाग किया। जिनमें से नर्मदा टीम की इल्मा अंसारी को प्रथम स्थान, गंगा टीम की खुशी को द्वितीय स्थान तथा कावेरी टीम की दीप्ति कनौजिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ। रिंकू कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।