- डीएम ने जारी किया आदेश, राशन वितरण में भी लाई जाएगी तेजी

- वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने को की जा रही कवायद

बरेली : बरेलियंस के लिए यह खबर काम की है। संडे को डीएम नितीश कुमार ने आदेश जारी कर बताया कि शहर की कॉलोनियों, सोसाइटियों, जहां भी आरडब्ल्यूए अपनी सूची देगी, वहां कोरोना वैक्सीनेशन वैन भेजकर वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बरेली क्लब, बरेली कॉलेज, संजय कम्युनिटी हॉल और स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

डीएम ने संडे को जन प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जूम एप पर एक साझा बैठक की। इस दौरान आंवला के सांसद धमर्ेंद्र कश्यप, शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार, बहेड़ी के विधायक छत्रपाल सिंह, फरीदपुर के विधायक डॉ। श्याम बिहारी लाल ने भी अपने विचार रखे। डीएम ने बताया कि बरेली के नगरीय क्षेत्रों में पार्षद एवं सोसाइटी के अध्यक्ष कम से कम अपने 150 सदस्यों की सूची भेज दें तो उनके गंतव्य स्थान पर 45 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा।

रूरल एरिया में जल्द वैक्सीनेशन डीएम के अनुसार वर्तमान में प्रतिदिन प्रति मोबाइल से वैन पांच-पांच गांवों में सैम्पलिंग कराई जा रही है, इसी के साथ ही वैक्सीन भी लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी पर वैक्सीनेशन हो रहा है। अब पंचायत भवन या प्राथमिक विद्यालयों में भी वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का काम शुरु कर दिया जाएगा।

आज से 116 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि मंडे को जिले के 116 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए पूर्व में ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। मंडे से 44 नये वैक्सीनेशन सेंटर्स बढ़ाए गए हैं। अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाए इसके लिए विभाग प्रयासरत है।