बरेली ब्यूरो । शहर को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में बरेलियंस को खासी सहूलियतें मिलेंगी, लेकिन वर्तमान में विकास कार्यों में अफसरों की अनदेखी बरेलियंस को प्रॉब्लम झेलनी पड़ रही है। वहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी हादसों को भी दावत दे रही है। चौड़ीकरण के लिए खोदी गई सड़कों पर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। सैटरडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने शहर में हो रही सड़कों के चौड़ीकरण की स्थिति देखी तो ज्यादातर जगह मानकों की अनदेखी नजर आई।
सीन-1 यूनीवर्सिटी रोड
रुहेलखंड यूनीवर्सिटी रोड पर सुरेश शर्मा नगर चौराहा तक सड़क की खोदाई कई दिन पहले की गई थी, अब तक यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस रोड पर हर समय छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है। जिस जगह खोदाई की गई है वहां सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग तक नहीं की गई है। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सीन-2 आनन्द आश्रम रोड
इस रोड पर पिछले करीब एक महीने से सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण का काम चल रहा है। शहर बिजी रोड होने के बावजूद यहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। पिछले दिनों रात के समय एक कार भी गहरे गड्ढे में गिर गई थी, जिसे अगले दिन निकाला जा सका। सड़क की खोदाई किए जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीन- 3 विकास भवन के सामनेे
विकास भवन में रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। विकास भवन के बाहर मेन रोड पर नाला निर्माण का काम चल रहा है। इससे यहां आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई महीनों से यहां निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ।
सीन-4 स्टेडियम रोड
स्टेडियम रोड पर एकता नगर मोड़ के पास सीवर लाइन डालने के लिए सड़क की खोदाई कर दी गई है। जिस पर कुछ दिन पहले काम शुरू हुआ पर बिना काम पूरा हुए बन्द भी कर दिया गया। पास में ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल भी है। हॉस्पिटल के बाहर ही स्टाफ व यहां आने वाले मरीज व तीमारदार अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे यहां हादसे का डर बना रहता है।
हो रही नियमों की अनदेखी
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की होड़ में जिम्मेदारों ने सुरक्षा के मानकों को भी ताक पर रख दिया है। नियमानुसार कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर निर्माण कार्य के दौरान सही ढंग से बेरीकेडिंग की जानी चाहिए, लेकिन शहर में इस नियम की अनदेखी की जा रही है। कुछ पॉश एरिया में हो रहे निर्माण स्थल पर तो बेरीकेडिंग कर दी गई है, लेकिन बाकी निर्माण स्थलों पर बेरीकेडिंग तक नहीं की गई है। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
सड़कें बनी जानलेवा
कुछ दिन पहले स्मार्ट सिटी के डक्ट बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर गड्ढा खोदा गया था। बीती 3 नवम्बर को इस गड्ढे में गिरने से पीडब्ल्यूडी के चौकीदार छेदालाल की मौत हो गई। वह रात को ड्यूटी करने आए थे। दूसरा हादसा आईवीआरआई रोड पर हुआ। यहां चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर पे्रेम नगर के मोहल्ला जोशी टोला के प्रिंस की मौत हो गई।
सीवर लाइन का काम बहुत दिनों से चल रहा है। जो रोक-रोक कर किए जा रहा है। जिसकी वजह से आम आदमी को वहुत परेशानी हो र्रही है। इससे पानी की पाइप लाइन फट जाती है। नगर निगम को इन पर सख्ती लेते हुए जल्दी से जल्दी कार्य पुरा कराना चाहिए।
रजनीश शंखधार, कातिब
गैस की पाइप लाइन को डालने को काम कई दिनों से चल रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। जिससे दुकानों में मिट्टी भर जाती है। यहां से निकलना भी मुश्किल होता है।
मनोज शर्मा, शॉप ओनर
विकास भवन में पार्किंग के लिए जगह तो है, लेकिन कभी- कभी जब ज्यादा लोगों की संख्या हो जाती है तो लोग बाहर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं। कई महीनों से यहां काम चल रहा है जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।
मोहित गुप्ता
सीवर लाइन का काम जल निगम करा रहा है। ज्यादातर काम पूरा हो गया है। सिटी स्टेशन रोड पर स्टेट बैंक कॉलेनी का काम बाकी है। शहर में सभी जगह लगभग काम पूरा हो चुका है।
अभिषेक आनन्द, नगर आयुक्त