बरेली (ब्यूरो)। बेसिक स्कूल्स में टीचर्स के गायब रहने की कंप्लेंट्स अक्सर अधिकारियों के पास पहुंचती रहती हैं। कई बार अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान टीचर्स बिना किसी सूचना के नदारद मिलने के मामले में कई बार सामने आते हैं। इस स्थिति में स्टूडेंट्स की पढ़ाई काफी प्रभावित होती है, लेकिन अब सरकार ने इस समस्या से निपटने का हल निकाल लिया है।

पता चलेगा लोकेशन
शासन स्तर से की पहल के बाद अब टीचर्स अपने साथ टैबलेट लेकर चलेंगे। इस टैबलेट से उनकी लोकेशन पता चलती रहेगी। जिले में 3898 टैबलेट इस सप्ताह ही बेसिक शिक्षा विभाग को मिल जाएंगे। इनमें 1876 स्कूल्स को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा 462 टैबलेट मीरगंज ब्लॉक के हिस्से में आएंगे और सबसे कम बरेली नगर क्षेत्र के हिस्से में रहेंगे। इस पहले के बाद टीचर्स पहले की तरह स्कूल से बंक नहीं मार सकेंगे। वे डेली स्कूल आएंगे और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान भी नहीं हो सकेगा।

नहीं कर सकेंगे फर्जीवाड़ा
शासन स्तर से भेजे जा रहे टैबलेट में परिषदीय स्कूलों के 14 रजिस्टर ऑनलाइन हो जाएंगे। बच्चों की उपस्थिति भी रोजाना ऑनलाइन रहेगी। इसके अलावा शिक्षकों को सभी कार्य टैबलेट पर करने होंगे। जिले में इसी सप्ताह टैबलेट पहुंचने की उम्मीद है। टैबलेट आने के बाद इनका वितरण शिक्षकों के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जा रहा है। मीरगंज ब्लाक के 231 परिषदीय स्कूलों को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे, जबकि 10 स्कूलों को एक-एक टैबलेट दिया। जाएगा। टैबलेट का वितरण स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर किए जाने की तैयारी है।

ब्लॉकवार आवंटित टैबलेट
आलमपुर जाफराबाद 275
रामनगर 167
बरेली सिटी 121
बहेड़ी 331
भदपुरा 272
भोजीपुरा 229
फरीदपुर 262
भुता 314
फतेहगंज 206
क्यारा 150
मीरगंज 462
नवाबगंज 341
दमखोदा 261
शेरगढ़ 256
बिथरी चैनपुर 264

टैबलेट जल्द जिला मुख्यालय को मिल जाएंगे। इनका वितरण कराने के बाद शिक्षण कार्य में भी सुधार होगा और शिक्षकों को भी सहूलियत होगी। रजिस्टर ऑनलाइन होने से शैक्षिक कार्य में आसानी होगी।
संजय कुमार ङ्क्षसह, बीएसए

शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति के लिए विभाग द्वारा टैबलेट का दिया जाना शिक्षकों के लिए अभिशाप है। स्कूलों को टैबलेटस का वितरण यह दर्शाता है कि शासन और विभाग को टीचर्स पर विश्वास नहीं हैं, जबकि वे सारे कार्य, जिन्हें करने से अन्य विभाग के लोग हाथ खड़ा कर देते हैं, उन्हें भी शिक्षकों द्वारा ही सफलतापूर्वक पूर्ण किया जाता है। टैबलेट्स वितरण शिक्षकों के सम्मान पर कुठाराघात है और शिक्षकों के लिए इसे स्वीकार करना विभागीय बाध्यता है।
डॉ। विनोद कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष, यूपी जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ