क्राइम मीटिंग में आईजी ने दिए सख्त निर्देश

गौकशी के मामलों में भी तह तक जाना होगा

BAREILLY: चोरी की वारदात को मामूली समझने वाले थाना प्रभारियों की अब खैर नहीं है। अब सभी थाना प्रभारियों को छोटी से छोटी चोरी पर भी घटनास्थल पर जाकर जांच करनी होगी। यही नहीं सीओ को भी हर चोरी की मॉनीरिंग करनी होगी। आईजी जकी अहमद ने क्राइम मीटिंग में सभी को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोकशी की घटनाओं में भी सिर्फ गायों को ले जा रहे ड्राइवर तक ही कार्रवाई समाप्त ना करने की नसीहत दी। क्राइम मीटिंग से पहले आईजी ने पुरानी पुलिस लाइन, नई पुलिस लाइन और पुलिस क्लब का निरीक्षण भ्ाी किया।

सीओ करेंगे मॉनीटरिंग

आईजी ने बताया कि सभी अधिकारियों को पुराने पेंडिंग मर्डर के केसेस का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। रजिस्टर्ड गैंग पर हमेशा नजर रखी जाए। आगामी त्यौहारों को लेकर अभी से तैयारी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक गौकशी में पकड़े गए मवेशियों के मामले में थाना प्रभारी सिर्फ मवेशियों को ले जा रहे ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे केसेस में गायें कहां से खरीदी गई और कहां बेची जा रही थीं, गाड़ी का मालिक कौन था, इसके पीछे का बड़ा खिलाड़ी कौन है समेत अन्य जांच कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीओ भी इन केसेस की समय-समय पर मॉनीटरिंग करेंगे। आईजी ने छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी मामलों में केस रजिस्टर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा क्090 का प्रचार करने की भी बात कही गई। बदायूं रेप कांड में पुलिसकर्मियों के जल्दबाजी में बर्खास्तगी के सवाल पर आईजी ने कोई भी कमेंट देने से साफ मना कर दिया।

निरीक्षण से पहले सब चकाचक

आईजी के निरीक्षण से पहले ही पुलिस लाइन में सब कुछ चकाचक कर दिया गया। पूरी पुलिस लाइन में चूना बिछा दिया गया तो टूटी सीढि़यों को सीमेंट से जोड़ दिया गया। पीएसी का कैंप भी लगा दिया गया। आईजी ने पुरानी पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां सिंगल स्टोरी बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर पड़ी हुई है। उन्होंने इन्हें तोड़कर मल्टी स्टोरी फ्लैट बनाकर प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरआई को पुलिस लाइन के दोनों रास्तों पर गेट लगाने के लिए कहा। यहां से वह पुलिस क्लब गए। पुलिस क्लब में गंदगी होने पर उन्हेांने साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने क्लब के अंदर रजिस्ट्री ऑफिस में आने वाले लोगों की गाडि़यों को हटाने और गेट लगाने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी आरकेएस राठौर, एसएसपी जे रविंद्र गौड व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।