बरेली(ब्यूरो)। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी शासन से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को मिली है। शासन की ओर से मिले निर्देशों का पालन करते हुए विवि की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही 18 अप्रैल से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। सोमवार देर शाम तक आवेदन करने वालों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गई। वहीं आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को हो रही समस्या का निस्तारण भी किया जा रहा है। कई छात्रों ने रुपे कार्ड से आनलाइन भुगतान न होने की शिकायत कंट्रोल रूम को दर्ज कराई थी। जिसे विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लेते हुए समस्या का निराकरण किया गया है।

आरयू ने दिखाई गंभीरता
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक डॉ। राजीव कुमार ने बताया कि छात्रों की समस्या के लिए नेहरू युवा केंद्र में बनाए गए कंट्रोल रूम में कर्मचारी लगा समस्या दर्ज कर उनका निराकरण किया जा रहा है। आने वाली शिकायतों की त्रिस्तरीय मानीटङ्क्षरग भी की जा रही है। कई अभ्यर्थियों ने रुपे कार्ड से आनलाइन भुगतान न होने की शिकायत की थी। जिसे बैंक से संपर्क कर दूर कर दिया गया है। अब छात्र रुपये कार्ड से भी आनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। इसके अलावा छात्रों का किसी कारणवश रुपये गलत कट जाने पर उसे 48 घंटे के अंदर उसी खाते में वापस किया जा रहा है। इसके साथ ही आय प्रमाण पत्र को लेकर अभ्यर्थियों को हो रहे असमंजस को भी दूर कर दिया गया है। बता दें कि 18 अप्रैल से आनलाइन आवेदन शुरू किए। अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के आनलाइन आवेदन पत्र 15 मई तक भर सकेंगे। जबकि विलंब शुल्क के साथ 16 मई से 20 मई तक आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश पत्र 25 जून से डाउनलोड होंगे जबकि प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को प्रस्तावित है। विवि के मुताबिक सोमवार शाम छह बजे तक दो लाख 14 हजार 189 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।


फैक्ट एंड फिगर
-48 घंटे में गलत हुए भुगतान को वापस खातों में भेजा जा रहा
18-अप्रैल से शुरू हुई आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
2-लाख से अधिक हो चुके हैं मंडे तक आवेदन
15 मई तक बिना विलंब शुल्क के लिए आवेदन का मौका
16-मई से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगे आवेदन
्र25 जून से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
6-जुलाई को होगा बीएड एंट्रेंस एग्जाम